सिसवन की खबरें : ग्यासपुर,कचनार,बघौना पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में ग्यासपुर,कचनार,बघौना पंचायत के वार्ड सदस्यों को थीम को लेकर दिए जाने वाला प्रशिक्षण कार्य मंगलवार से शुरु हो गया। बताते चलें कि सरकार द्वारा चलने वाली कई योजनाओं के विषय में प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों को जानकारी दी जाएगी।
आशा कर्मियों द्वारा ओपीडी सेवा बाधित करने के बाद हंगामा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रेफरल अस्पताल में मंगलवार को आशा कर्मियों द्वारा ओपीडी सेवा बाधित करने के बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामा शांत कराने को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस को कडी मशक्कत करना पड़ा। बताते चले कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कर्मी इन दोनों हड़ताल पर चल रही है।
सरकारी स्कूल की अधिकारियों ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चलने वाले सरकारी स्कूल की अधिकारियों द्वारा जांच की गई।बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा में कार्यरत पीओ सुबोध कुमार सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों की जांच की गई। जांच के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की।
शराब के नशे में धुत दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी पुलिस ने मंगलवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया. इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के दीपक कुमार सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
सीवान जिले के सिसवन पुलिस ने मंगलवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि थाना क्षेत्र के किशुन बारी गांव के शंभु शर्मा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
पृथ्वी दिवस को इस बार बरगद दिवस के रूप में मनाया जाएगा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड में बुधवार को पृथ्वी दिवस को इस बार बरगद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में मनरेगा के पियो सुबोध कुमार सिंह के द्वार जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के चार अमृत सरोवर सहित आठ जगहों पर पृथ्वी दिवस के अवसर पर बरगद दिवस मनाते हुए बरगद के वृक्ष लगाए जाएंगे इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से लाखों की संपति राख
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन दादारे स्थित एक मकान में मंगलवार की शाम रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाने से करीब एक लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई.पीड़ित अशोक कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके घर महिलाएं खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई.
इससे किचेन में रखें सभी सामान सहित 41 हजार नगद सोने की आभूषण ,चारपाई, बिस्तर, कपड़े अन्य घरेलू सामान जल गया.सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी बरसा कमरे की आग बुझाई.
यह भी पढ़े
मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?
फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा
पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया
स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन: