जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुई  मारपीट में दो घायल

जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुई  मारपीट में दो घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में जमीन पर दबंग के द्वारा बास गाड़ कब्जा करने के दौरान रोकने के दौरान जमकर मारपीट में 2 युवक घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी त्रिलोका नंद तिवारी के दो पुत्र 27 वर्षीय राहुल कुमार तिवारी और 22 वर्षीय निरज कुमार तिवारी के रूप में हुई।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल के सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल ने बताया कि उनका मकान चरिहारा गांव में बना हुआ है उसी के पास की जमीन पर बांस गाड़ कब्जा किया जा रहा था कि उसी को रोकने के दौरान मारपीट में धारदार हथियार से मारपीट की जानें लगीं और पप्पू उपाध्याय और राजू उपाध्याय ने उसके सर पर वार कर दिया गया जिसमें वह घायल हो बेहोश हो गया वही उसे बचाने आए भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।

 

पुण्यतिथि पर लगाए गए फलदार पौधे

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सतिवार तीर निवासी अखबार के थोक विक्रेता रंजन कुमार सोनी के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके पिता स्व गणेश प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर कई फलदार पौधे लगाए गए।और सभी परिवारिक आयोजनों पर पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मशरक नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सोहन महतो, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमीत कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री दुर्गेश कुमार गुप्र्ता, वार्ड पार्षद सिकंदर प्रसाद, दीपक ओझा उर्फ धोती बाबा,उमा प्रसाद, डाॅ पीके परमार सहित अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्व गणेश प्रसाद के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रध्दांजलि अर्पित कर किया गया।

 

यह भी पढ़े

आन्दर प्रखण्ड मुख्यालय पर खेग्रामस ने पांच माँगों को लेकर किया प्रदर्शन

ये कानून दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है,कैसे?

मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?

फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा

पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया

स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन:

स्वर्ण व्यवसाई प्रिंस सोनी हत्याकांड का 24 घंटे में उद्भेदन, 3 शार्प शूटर के साथ कुल 05 अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!