ओवरलोड गाड़ियों से सड़क, पुल और ब्रिज हो रहे क्षतिग्रस्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
छपरा-मशरक एन-एच 227 ए पर लगातार चल रही ओवरलोडे बालू और मेटल की गाडियों से सड़क, पुल, ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होते जा रहे है। छपरा-मशरक एन एच बनने के साल भर के अंदर से ही सड़को को रिपेयरिंग कर चलाया जा रहा है। फिर भी जहां तहां सड़कों में गढ्ढे बने हुए है।
कहीं कहीं तो सड़क इतने खतरनाक हो गए है, कि बाइक से चलने वाले लोग दिन हो या रात, सड़क पर बने गढ्ढे में गिर जाते है और घायल हो जाते है। और ऐसी दुर्घटना आए दिन होती रहती है। इस मुख्य सड़क पर इतनी गाड़ियां हैं कि अगर थोड़ी सी कोई ब्रेक ले तो दो किलोमीटर तक ट्रकों का लाइन लग जाता है।
● क्या प्रशासन के मिली भगत से ही चलती है ओवरलोड गाड़ियां ?
ओवरलोड गाड़ियों की चेकिंग प्रशासन भी खानापूर्ति के लिए कभी कभार कर लेती है। सूत्रों से पत्ता चलता है कि प्रशासन वैसे ओवरलोड ट्रकों की जांच करती है जिनका चढ़ावा प्रशासन तक नहीं आता। और बड़े बड़े ट्रक मालिको को चेकिंग के एक दिन पहले ही आगाह कर दिया जाता है जिससे वो बच जाते है।
● रात भर ट्रकों के परिचालन से परेशान है स्थानीय लोग
ट्रकों की तादाद रातों में इस कदर होती है कि रात भर गाड़ियों के आवाज से मुख्य पथ के आस पास के लोग घरों के अंदर चैन से नहीं सो पाते।
और सुबह में इतने तेज रफ्तार से खाली गाडियां चलती है कि सड़क किनारे टहल रहे लोग बाल बाल बचते है। हालांकि सुबह में टहलने के लिए लोगो ने अब एन-एच 207 ए सड़क को छोड़कर ग्रामीण सड़क पर चले जा रहे है।
● क्या कहते है हाल ही में बने हुए रेलवे ओवरब्रिज के संवेदक और इंजीनियर
हाल ही में मशरक में उद्घाटन हुए रेलवे ओवरब्रिज पर भार क्षमता पैंतीस टन तक तय किया गया है लेकिन उस पर लगभग साठ से अस्सी टन तक ओवरलोड गाड़ियां गुजरती है। ओवरब्रिज के निर्माण कराने वाले संवेदक और इंजीनियर कहते है कि अगर इस तरह से इस ओवरब्रिज पर परिचालन होता रहे तो सड़कों और ब्रिज की आयु कम होती जाएगी जिससे सरकार को काफी नुकसान होगा। हालाँकि संवेदक और इंजीनियर के द्वारा यह जानकारी दी गई की इसके खिलाफ हम सरकार को एक चिठ्ठी के माध्यम से अवगत कराई जाएगी और जल्द से जल्द इस ओवरब्रिज पर ओवरलोड ट्रक का परिचालन पर रोक लगाई जाएगी और एक मानक क्षमता वाले वाहन को ही इस ब्रिज से जाने की अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़े
आन्दर प्रखण्ड मुख्यालय पर खेग्रामस ने पांच माँगों को लेकर किया प्रदर्शन
ये कानून दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है,कैसे?
मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?
फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा
पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया
स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन: