ईश्वर से प्रदत्त शक्तियों के दुनिया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ व शक्तिशाली प्राणी हैं मनुष्य : अवनीश भटनागर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मनुष्य अपने बुद्धि और विवेक के बल पर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ व शक्तिशाली प्राणी बना हैं। हम विद्या भारती विद्यालयों से जुड़े लोग ईश्वर से प्रति दिन अपने प्रार्थना में इसी सुबुद्धि की कामना करते हैं। उक्त बातें विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर ने मंगलवार को सिवान,विजयहाता स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सभा में उपस्थित विद्यालय के छात्र छात्राओं, आचार्यों व समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहीं।
गौरतलब हो कि विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री भटनागर अपने चार दिवसीय शैक्षिक संवर्धन कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत सिवान प्रवास पर आए हुए हैं। अपने चार दिवसीय शैक्षिक संवर्धन कार्यक्रम के तहत पहले दिन वे अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए। सर्वप्रथम वे महावीरी विद्यालय, विजयहाता के वंदना सभा में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया।
उसके बाद पूरे उत्तर बिहार प्रांत के 22 जिलों से आए जिला केन्द्र के प्रधानाचार्य, सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं समिति सदस्यों के साथ उत्तर बिहार प्रांत में विद्या भारती विद्यालयों की वर्तमान दशा और भविष्य की दृष्टि व राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को लागू करने में विद्या भारती विद्यालयों की भूमिका पर गहन विचार विमर्श किया।
इसके पूर्व वंदना सभा में राष्ट्रीय महामंत्री श्री भटनागर, विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम, उत्तर बिहार प्रांत के सचिव मुकेश नंदन,सह सचिव रामलाल सिंह, विद्यालय के संरक्षक अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल, प्रधानाचार्य शम्भू शंरण तिवारी ने मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर के चार दिवसीय शैक्षिक संवर्धन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मंगलवार को ही सिवान के पत्रकारों से बातचीत करते हुए विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री भटनागर ने विद्या भारती की कार्यपद्धति,देश के निर्माण में निजी व सरकारी विद्यालयों की भूमिका एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को लागू करने में विद्या भारती की भूमिका आदि विभिन्न शैक्षिक विषयों पर चर्चा की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहां कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश में ठीक प्रकार से लागू करने में विद्या भारती भारत सरकार व विभिन्न राज्यों की सरकारों का सहयोग करेगी।
बताते चलें कि विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री भटनागर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन के संरक्षक अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल व सचिव ओमप्रकाश दूबे के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर विद्या भारती के प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, लोक शिक्षा समिति के पूर्णकालिक कार्यकर्ता राजेश कुमार रंजन, ललित कुमार राय, धरणीकांत पाण्डेय, रमेश चंद्र शुक्ल, अनिल राम, कृष्ण कुमार प्रसाद,प्रमोद कुमार,विद्यालय के कोषाध्यक्ष पारस नाथ सिंह,सह सचिव ओमप्रकाश सिंह सहित दर्जनों की संख्या भी उत्तर बिहार प्रांत के विभिन्न जिलों से आए विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य व समिति सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने दी।
विद्या भारती शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर करेगी मंथन।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री मनीष भटनागर जी का पांच दिवसीय कार्यक्रम लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार सीवान को प्राप्त हुआ है।
यह प्रवास सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सीवान में निर्धारित है। इस प्रवास में माननीय भटनागर जी की बैठक के साथ-साथ अवलोकन और विभिन्न विषयों पर चिंतन मंथन होगा।
जिसका मूल उद्देश्य नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता में अभूतपूर्व परिवर्तन लाना है।
यह प्रवास 8 अगस्त से प्रारंभ होकर 12 अगस्त 2023 तक चलेगा।
0 8 अगस्त को सभी जिला केंद्रों के प्रधानाचार्य और जिला टोली सदस्यों के साथ बैठक होगी।
0 9 अगस्त को प्रांतीय विषय प्रमुख एवं सह प्रमुखों के साथ बैठक होगी साथ ही सीवान विभाग के स्वावलंबी पूर्व छात्रों के साथ बैठक निश्चित है। वही 10 अगस्त को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सीवान का अवलोकन किया जाएगा। महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय के शिशु वाटिका का भी अवलोकन होगा साथ ही सरस्वती संस्कार केंद्र का अवलोकन होने के साथ-साथ कृष्ण चंद्र गांधी मीडिया सेंटर (प्रचार-प्रसार केंद्र) का भी निरीक्षण किया जाएगा। जबकि 11 अगस्त को सीवान विभाग के सभी विद्यालयों के समिति सदस्यों एवं प्रधानाचार्य के साथ बैठक होगी। 12 अगस्त 2023 को लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रांतीय समिति सदस्य के साथ मुजफ्फरपुर में श्री भटनागर जी की बैठक होगी।
प्रेस वार्ता में विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय के सचिव ओम प्रकाश दूबे, विद्यालय के सह-सचिव ओमप्रकाश सिंह, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता के प्रधानाचार्य शंभू शरण तिवारी उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े………………
- जाति आधारित गणना का कार्य अंतिम चरण में
- जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुई मारपीट में दो घायल
- दिल्ली सेवा विधेयक को राज्यसभा ने 102 के मुकाबले 131सांसदों के समर्थन से पारित