डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने किया गौ शाला का निरीक्षण
पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के लापरवाही बरतने पर थाने पर एफआईआर हेतु दी गयी तहरीर
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
सुलतानपुर: डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने ब्लाक धनपतगंज के केवटली ग्राम के गौशाला का निरीक्षण किया। सीडीओ ने मौके पर गौशाला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गोवंशों की हालात दयनीय मिली। निरीक्षण में 4 मरणासन्न स्थित 06 घायल अवस्था मे मिले। गोवंशों के लिए उचित व्यवस्था नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव शिव प्रसाद वर्मा और ग्राम प्रधान राजेश यादव के विरुद्ध धनपतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी। सीडीओ के सख्त तेवर से जिले में स्थित गौशालाओं से सम्बंधित ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिव/ ग्राम विकास अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
सीडीओ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य न करने वाले ग्राम प्रधानों और सचिवों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। सीडीओ ने कहा कि जिले के ग्राम प्रधान अपने गांव के छुट्टा पशुओं को निकट के गोशाला में पहुँचवाये अन्यथा शिकायत की स्थित में कार्यवाही होना तय है। सीडीओ के निरीक्षण के अनुक्रम में पी डी / प्रभारी बीडीओ धनपतगंज कृष्ण करुणाकर पाण्डेय मौके पर उपस्थित रहे। तत्पश्चात डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने भी गोशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ग्राम प्रधान व सचिव के कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
घरवाले सोते रहे ,लाखो के सामान ले गये चोर
आन्दर प्रखण्ड मुख्यालय पर खेग्रामस ने पांच माँगों को लेकर किया प्रदर्शन
ये कानून दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है,कैसे?
मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?
फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा
पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया
स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन: