सिसवन की खबरेंं : भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत ग्यासपुर में गुरुवार की देर शाम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन साहिब दरबार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से पहुंचे भजन गायको ने अपने-अपने भजनों की प्रस्तुति दी।
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन पुलिस ने गुरुवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुगहि गांव के रविशंकर राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल जारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल के मेन गेट के सामने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। बताते चलें कि आशा कार्यकर्ता इन दिनों अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही हैं।वहीं आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल के चलते अस्पताल के कई कार्य बाधित रहे।
वार्ड सदस्यों का गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से जीते हुए वार्ड सदस्यों का गैर आवासीय प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया। बताते चले कि गुरुवार को सतत विकास लक्ष्य पर प्रखंड स्तरीय गैर आवासीय वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षण के दौरान सरकार द्वारा चलने वाली कई विकास कारी योजनाओं के विषय में उन्हें जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 साइबर ठग को किया गिरफ्तार
पटना में 51 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगायें गये
बड़हरिया: रात्रि प्रहरियों का दो साल से नहीं मिला वेतन
रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये
संघवाद पर संसद संशोधन नहीं कर सकती है-पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई
क्या मणिपुर में अफीम की खेती भी मुख्य कारण है?
अंगदान को बढ़ावा देने की क्यों आवश्यकता है?
ग्रामीण भारत में प्राथमिक शिक्षा की क्या स्थिति है?