NIA की कार्रवाई से जुड़ी बड़ी खबर: ‘ट्रांजेक्शन ट्रेल’ के जरिए अकाउंट में मंगवाए थे पैसे, 15 से अधिक लोगों की तलाश
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से NIA की कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। ‘ट्रांजेक्शन ट्रेल’ के जरिए अलग-अलग अकाउंट में पैसे मंगवाए गए थे। उठाए गए लोगों के अकाउंट में विदेश से फंड के पैसे आए थे। वहीं PFI को फंडिंग करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।
पुलिस थाना बना अखाड़ाः थाने के भीतर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
टेरर फंडिंग को लेकर कार्रवाई हुई थी, जिसमें ‘ट्रांजेक्शन ट्रेल’ के जरिए अलग-अलग अकाउंट में पैसे मंगवाए गए थे। यह पैसे विदेश से उन लोगों के अकाउंट में आए थे जिन्हें NIA ने उठाया था। मिली जानकारी के अनुसार विदेश से आए फंड को कुछ कमीशन लेकर आगे पैसे को बढ़ा दिया जाता था।
जबलपुर के वेयर हाउस में छापा
: 6 करोड़ की 8 हजार क्विंटल मूंग गायब, वेयर हाउस को सील कर FIR दर्ज
मध्यप्रदेश के साथ साथ देशभर में PFI को फंडिंग करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 5 से 7% कमीशन लेकर बैंक खातों से पैसे निकालकर पीएफ आई सदस्यों को रकम दी जाती थी। बैंक खातों की पड़ताल के बाद मध्य प्रदेश में एनआईएन ने 10 से अधिक लोगों को राउंडअप किया है। इसके साथ ही यह गरीब परिवारों को टारगेट करके पीएफआई सदस्यों को फंडिंग कराता था।
वहीं एनआईए को 15 से अधिक लोगों की अभी भी तलाश है। सूत्रों की मानें तो बैंक में गलत जानकारी देकर खाते खुलवाए जाते थे। एनआईए ने जिन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था उन्हें यह नहीं पता था कि पैसे किसके है। विदेश के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों से अकाउंट में करोड़ों हजारों में फंडिंग की जाती थी। फिलहाल प्रदेश के उज्जैन, रतलाम इंदौर सहित दो अन्य जिलों में पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़े
गया में भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो नक्सली प्रमोद मिश्रा गिरफ्तार, काफी समय से NIA के रडार पर था
सीवान बभनौली के कामेश्वर दुबे का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर हुआ चयन
आपसी विवाद में पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की निर्मम हत्या
अपराधियों ने फोन कर मांगी रंगदारी नहीं देने पर मिली जान से मारने की धमकी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की मुख्य विशेषताएँ महत्वपूर्ण है,कैसे?