द लॉयर्स एसोसियेशन रामनगर ने ज़मीन क्रय विक्रय पर लगे रोक के संबंध में डी एम को दिया पत्रक
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / द लॉयर्स एसोसियेशन रामनगर ने वरिष्ठ अधिवक्ता मुहम्मद खालिद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी वाराणसी को पत्रक देते हुए अवगत कराया कि रामनगर के सूजाबाद, डोमरी तथा कोदोपुर की ज़मीन पर लगी रोक को अविलंब हटाने की मांग की गई।जिसमें अधिवक्ताओं का ये कहना था कि सरकार की योजनाओं के चलते रामनगर की ज़मीन के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई है जिससे किसानों की क्षति हो रही है और राजस्व भी नहीं आ पा रहा।
इस संबंध में हम लोगों ने जिलाधिकरी वाराणसी के माध्यम से प्रदेश सरकार से ये करते हैं कि उक्त ज़मीन पर लगी रोक को अविलंब समाप्त करें। इस अवसर पर द लायर्स एसोसियेशन के वरिष्ठ अधिवक्ता मुहम्मद खालिद, एडवोकेट प्रशांत सिंह, एडवोकेट रामकुमार यादव, एडवोकेट सुरेंद्र यादव, एडवोकेट अविनाश चौहान इत्यादि लोगों जिलाधिकारी एस राज़ लिंगम को पत्रक सौंपा।