15 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के एकमा स्थित एलआईसी ब्रांच का 15 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसके शुभारंभ में शाखा प्रबंधक धीरज कुमार, राज कुमार व डॉ अभय कुमार आदि के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया। उसके बाद अभिकर्ताओं व ग्राहकों के बीच मिठाईयां बांटकर शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक धीरज कुमार ने कहा कि भागदौड़ की इस जिंदगी में जीवन बीमा का महत्व काफी बढ़ गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर अपना और अपने परिवार का सुखद व बेहतर भविष्य चाहते हैं तो बचत करने की आदत डालें और अपने जीवन में कम से कम एक बीमा पॉलिसी अवश्य लें।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बीमार्थियों व अभिकर्ताओं की सुविधा को देखते हुए वर्ष 2009 में एकमा में एलआईसी की एसओ ब्रांच की स्थापना की गई थी। तब से इस ब्रांच के माध्यम से लगातार बीमा से सम्बंधित सेवाएं दी जा रही है। समारोह में राम कुमार सिंह, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश, जयप्रकाश, प्रकाश कुमार, संजय सुमन, विद्या भूषण सिंह, राजेश कुमार मिश्रा समेत जयप्रकाश सिंह, दुलार सिंह, संजय सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक सिंह, कन्हैया यादव, राजू यादव, विजय कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, दीपक कुमार, अरविंद कुमार सिंह, ललन यादव, सुरेंद्र यादव, राम बहादुर सिंह, राज कुमार, नरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
वार्ड स्तर पर लगा कैंप मे बना 100 लोगों का आयुष्मान कार्ड
कुलपति ने किया स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण
छपरा में युवक की हत्या कर शव को घर से 4 किमी दूर चंवर ने फेंका
गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया
कटिहार पुलिस ने चलती ट्रेन से कुख्यात अपराधी लालू उर्फ अमित शर्मा को धर दबोचा