राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया रेड क्रास सोसायटी के संरक्षको को

राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया रेड क्रास सोसायटी के संरक्षको को

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

रेड क्रास सोसायटी सारण,का आम सभा की बैठक जिला पदाधिकारी सारण के प्रतिनिधि ऐ डी एम मुमताज आलम के अध्यक्षता में डी डी सी सारण के सभागार में दिन के 11 बजे से चुनाव पदाधिकारी आरसी साहिन एएसडीएम के देख देख में प्रारम्भ हुआ। मुमताज आलम ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए रेड क्रास सोसायटी के क्रिया कलाप की जानकारी दी,बताया कि किस प्रकार रेड क्रास सोसायटी के सदस्य आवश्यकता के अनुसार आम लोगों की हर प्रकार से सहायता करतें हैं।

सचिव जीनत जरीना मसीह ने सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,जिसमें बताया कि रेड क्रास सोसायटी सारण रक्त दान,खेल कुद,बाढं से प्रभावित लोगों की सहायता,कोविड काल में आक्सीजन गैस उपलब्ध कराना, चित्रकला प्रतियोगिता,आग लगने पर सहायता करना आदि।

मुमताज आलम द्वारा 7 सदस्य जो संरक्षक हैं उनको राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमें डा चंदेश्वर सिंह,डा एम पी सिंह,डा नीला सिंह,डा रवि शंकर सिंह,डा ऐ के त्रिपाठी,डा गीता त्रिपाठी, एवं कैंप्टेन शकील अहमद आता।रेड क्रास सोसायटी सारण के सदस्यों में से 15 सदस्यों को आम सदस्यों द्वारा चयनित किया गया।

डा चन्देश्वर सिंह,डा नीला सिंह,डा एच के वर्मा,डा ऐ के त्रिपाठी, जीनत जरीना मसीह,डा सुरेश प्रसाद सिंह,डा एम के शरण, अमरेन्द्र कुमार सिंह,डा हरेंद्र प्रसाद सिंह,डा शहजाद आलम, कैंप्टेन शकील अहमद अता,एस के श्रीवास्तव, गंगोत्री प्रसाद , मुन्नी देवी एवं डा पराशर ।

उक्त कार्यकारी ने संरक्षक -डा चन्देश्वर सिंह,सह संरक्षक -डा एच के वर्मा, सचिव -जीनत जरीना मसीह, कोषाध्यक्ष -डा सुरेश प्रसाद सिंह एवं राज्य प्रतिनिधि -डा हरेंद्र प्रसाद सिंह। चुनाव सम्पन्न होने के बाद चुनाव पदाधिकारी आरसी साहिन,ए एस डी एम ने रेड क्रास सोसायटी सारण के सभी सदस्यों का आभार प्रगट किया की अच्छी तरह से चुनाव सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े

वार्ड स्तर पर लगा कैंप मे बना 100 लोगों का आयुष्मान कार्ड

कुलपति ने किया स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण

छपरा में युवक की हत्या कर शव को घर से 4 किमी दूर चंवर ने फेंका

गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया

कटिहार पुलिस ने चलती ट्रेन से कुख्यात अपराधी लालू उर्फ अमित शर्मा को धर दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!