प्रखंड मुख्यालय परिसर में सूखे एवम झुके पेड़ दे रहे है बड़े हादसे को दावत
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार)
सारण जिले के मांंझी प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित सूखे एवम झुके पेड़ कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। प्रखण्ड मुख्यालय आने वाले लोगों को धूप से राहत दिलाने वाले कई पेड़ सुख कर झुक गए हैं जो कभी भी गिर कर जानमाल का नुकसान कर सकते हैं। वर्षो से सूखे व झुके यह पेड़ बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं।
बावजूद इसके संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं है। सूखे पेड़ से आम लोगों तथा पदाधिकारियों के साथ साथ परिसर में लगे महान स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित गिरीश तिवारी के प्रतिमा को भी खतरा है चूँकि प्रतिमा के सामने ही दो सूखे पेड़ लटके हुए हैं। तेज हवा तथा आंधी तूफान के समय प्रखंड मुख्यालय पर आने जाने लोग खतरे के मद्देनजर सहमे रहते हैं।
इतना ही नही आए दिन लोगों के बीच पेड़ की डाली अनयास ही टूट कर गिरते रहता है। ईश्वर ही कृपा ही रही है कि आज तक टूट कर गिरने वाले डाल से किसी को कोई नुकसान नही हुआ है।
यह भी पढ़े
वार्ड स्तर पर लगा कैंप मे बना 100 लोगों का आयुष्मान कार्ड
कुलपति ने किया स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण
छपरा में युवक की हत्या कर शव को घर से 4 किमी दूर चंवर ने फेंका
गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया
कटिहार पुलिस ने चलती ट्रेन से कुख्यात अपराधी लालू उर्फ अमित शर्मा को धर दबोचा