लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने दुकानदार को मार दी गोली,घायल दुकानदार पटना रेफर

लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने दुकानदार को मार दी गोली,घायल दुकानदार पटना रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडियाा,सीवान (बिहार): ।

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के हरपुर मोड़ दुकानदार को नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी। पहले बदमाशों ने दुकानदार से रुपये लूटने की कोशिश की। लेकिन दुकानदार के मना करने पर तीन राउंड गोली चला दी। हालांकि पुलिस ने दो खोखा ही बरामद किया है। इधर दिनदहाड़े गोली चलते ही हरपुर मोड़ पर अफरातफरी मच गई। वहीं बेखौफ बदमाश पिस्टल को लहराते हुए बड़हरिया की तरफ भाग निकले।

घायल दुकानदार बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव के जुगुल किशोर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार है। दुकानदारों ने घायल युवक शंभू कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया।वहीं घायल दुकानदार की स्थिति बिगड़ती देखकर चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। जहां घायल दुकानदार का इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ फिरोज आलम, इंसपेक्टर जयप्रकाश पंडित, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई अमित वर्मा, एएसआई राजकुमार कशयप, एएसआई पंकज पांडेय,दुर्गा कुमारी सहित कई थाने के पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खंगालने जुट गये। पुलिस पदाधिकारियों द्वारा घटना का जयजा लिया गया। वही पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा को बरामद किया है।


घटना के बारे में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली निवासी जुगुलकिशोर सिंह के पुत्र शम्भू कुमार हरपुर मोड़ स्थित फैसल मार्केट में अंशु मोबाइल रिपेयरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक, सिम कार्ड, मोबाइल का रिचार्ज का दुकान चलाता है। वह उसी दुकान में आधार कार्ड और एटीएम से पैसे की भी लेनदेन करता है। शुक्रवार को करीब एक बजे एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान पर आ धमके।

बदमाशों ने आते ही वहां पैसे की निकासी करने आये ग्राहकों को आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर भगा दिया। और दुकानदार से बैग को छीनने लगे। बैग को छीनने के क्रम में दुकानदार को बैग नहीं देने पर दुकानदार के पेट के बाएं बगल में गोली मार दी। वहीं बदमाशों ने बगल के दुकानदारों पर भी पिस्टल को तान दी। जिससे वहां मौजूद दुकानदार भय से किसी तरह भाग कर जान बचाई।

हालांकि बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब बगल के अधिकांश दुकानदार जुमा के नमाज अदा करने गांव के मस्जिद में गए हुए थे। पुलिस ने दुकान से 62 हजार 500 रुपये बरामद कर लिया, जो दुकान मे पड़ा था। ज पुलिस ने रुपयों को उसके परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से हरपुर के तमाम दुकानदार भयभीत हैं।

यह भी पढ़े

गंगा ,सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, बाढ़ की आशंका

15 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न

राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया रेड क्रास सोसायटी के संरक्षको को

वार्ड स्तर पर लगा कैंप मे बना 100 लोगों का आयुष्मान कार्ड

वार्ड स्तर पर लगा कैंप मे बना 100 लोगों का आयुष्मान कार्ड

Leave a Reply

error: Content is protected !!