रघुनाथपुर में सुबह सुबह बेखौफ अपराधियो ने कई जगहों पर कई राउंड गोलीबारी कर फैलाया दहशत
एक युवक को पेट और पैर में लगी गोली,गोरखपुर रेफर
हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के मैनेजर के कार पर भी की दो राउंड फायरिंग,एक राहगीर भी हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में शनिवार की सुबह बेखौफ अपराधियो ने विभिन्न जगहों पर गोलीबारी कर तांडव मचा दिया जिसकारण क्षेत्र के लोग दहशत में है।दो मोटरसाइकिल पर कुल चार अपराधियो ने खुलेआम हाथो में हथियार लहराते हुए रघुनाथपुर बाजार के तरफ से राजपुर जाने के क्रम में मोतीचक में सेकेंड हैंड बाईक सेल की दुकान खोल रहे 25 वर्षीय सौरव सिंह को पेट और पैर में गोली मारने के बाद राजपुर चौक से 100 मीटर पूरब भीड़ देखकर हवाई फायरिंग की फिर राजपुर चौक पर एक राहगीर को गोली मारी जिसे गोली छूकर निकल गई।
अपराधियो के जेहन में तनिक भी पुलिस प्रशासन का भय नहीं दिख रहा तभी तो सुल्तानपुर मोड़ पर और लगूसा पर गोली चलाकर दहशत फैलाने का काम खुलेआम किए।घायल दुकानदार सौरव सिंह को पेट और पैर में अपराधियो ने गोली मारी है.
खबर लिखे जाने तक घायल सौरव सिंह को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। घायल सौरव आदमपुर निवासी पुनंजय सिंह का पुत्र है
अपराधियो ने सौरव सिंह को गोली मारने के बाद एक राहगीर को भी गोली मारी जिसे छूकर गोली निकल गई.स्थानीय लोगो ने घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।घायल की पहचान छपरा निवासी रविंद्र गोस्वामी के रूप में की गई।
इसके बाद भी अपराधियो ने खौफ बनाने के लिए हाथो में हथियार लहराते हुए सीवान से आ रहे हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के मैनेजर चुमन सिंह के कार पर दो फायरिंग की जिसमे वो बाल बाल बचे. डमनपुरा निवासी चूमन सिंह बताते है की कार की स्पीड अगर स्लो होती तो हमारी जान भी जा सकती थी।
यूं कहे तो करीब दो दशक बाद रघुनाथपुर के लोगो ने जगह जगह गोलीबारी की घटना देखे और सुने है।गोलीबारी के घटना की खबर सुनते ही पुलिस काफी तेज गति से अपराधियो के पीछे लग गई। इस संबंंध में थानाध्यक्ष तनवीर आलम से संपर्क स्थापित नही हों सका।
यह भी पढ़े
पीपी, जीपी, स्पेशल पीपी व एपीपी के लिये कुछ और वकीलों के नियुक्ति के लिये सरकार ने मांगा नाम
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम -2015 के तहत 8 अपील की सुनवाई हुई
डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज बहुत ही मामूली अर्थदान पर उपलब्ध