स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित करने वाली आशाकर्मियों को चिन्हित कर करें कार्रवाई- डीएम

स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित करने वाली आशाकर्मियों को चिन्हित कर करें कार्रवाई- डीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

स्वाथ्य सेवाओं को बाधित करने वाली आशा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध शनिवार को डीएम काफी सख्त दिखे और उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई के आदेश दिए. दरअसल जिला में टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की एक समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहर्ता कक्ष में आहूत थी. इस दौरान समीक्षा के क्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि आशाकर्मियों के हड़ताल से टीकाकरण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है. पूरे जिला में आशाकर्मियों के द्वारा टीकाकरण कार्य में व्यवधान के कारण बच्चों को समय पर टीका नहीं दिया जा रहा है.

इतना सुनते ही जिलाधिकारी श्री समीर ने गहरी नाराजगी जताई और इसे बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके भविष्य के लिए खतरनाक बताते हुए उनके विरुद्ध अविलंब कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निदेश दे दिए.
उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि वैसे आशाकर्मियों को अविलंब चिन्हित करें जो स्वास्थ्य सेवाओं के साथ टीकाकरण कार्य को बाधित कर रही है. उसके पश्चात उन पर एफ.आई.आर. दर्ज करवाने को निदेशित किया.

इस संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारी को स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित वीडियो फुटेज को साक्ष्य बनाकर कानूनी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा बाधित करने वाली दोषी आशाकर्मियों को आगे भविष्य में किसी भी सरकारी विभाग में कार्य नही देने की अनुशंसा भी की जाएगी. इस संबंध में अबतक सख्त कानूनी कार्रवाई नही करने एवं लापरवाही बरतने के कारण सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण पृच्छा की

डीएम श्री समीर ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से इस संबंध में निदेश प्राप्त है कि स्वास्थ्य सेवा जैसी अत्यावश्यक सेवाओं को बाधित करना गंभीर अपराध की श्रेणी में माना जाएगा, अतः स्वास्थ्य सेवा में बाधा उत्पन्न करने वालों को गंभीर अपराध के लिए दोषी मानकर सख्त कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक है.

इस संबंध में जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से लिखित प्रतिवेदन की माँग की गई कि अबतक उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित करने वाली आशाकर्मियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गयी है.

उन्होने जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के परिचालन हेतु एस.ओ.पी. बना इसमें स्वास्थ्य सेवा हेतु सभी कर्मियों के दायित्व स्पष्ट रुप से उल्लेखित करनेके निर्देश दिए साथ ही दिये गये दायित्व का निवर्हन नहीं करने वाले के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की हिदायत दी.
बैठक में सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  स्‍वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन का समय हुआ निर्धारित

आजादी का अमृत महोत्सव,मेरी माटी,मेरा देश हर घर तिरंगा,36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर

सिसवन की खबरें :  थाना परिसर में जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निपटारा

रघुनाथपुर : दो दशक बाद चली गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सीवान का दक्षिणांचल

  मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी  की मिटटी का हुआ नमन

रघुनाथपुर में सुबह सुबह बेखौफ अपराधियो ने कई जगहों पर कई राउंड गोलीबारी कर फैलाया दहशत

पीपी, जीपी, स्पेशल पीपी व एपीपी के लिये कुछ और वकीलों के नियुक्ति के लिये सरकार ने मांगा नाम

Leave a Reply

error: Content is protected !!