बालू का फर्जी चालान बनाने वाले धंधेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओं के विरुद्ध लगातार कारवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को मुफस्सिल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. उसने बालू के लिए फर्जी चालान बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.
अभियुक्तों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी संदीप कुमार पिता समशेर प्रसाद तथा लाल बाजार निवासी मनीष कुमार पिता राम कुमार साह के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के लाल बाजार एवं महाराजगंज में बड़े पैमाने पर फर्जी चालान बनाने का धंधा चल रहा है.
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की और 2 अभियुक्तों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से 27 फर्जी चालान 2 लैपटॉप, 3 प्रिंटर, 3 मोबाइल, 1 चालान प्रिंटर तथा 1 कीपैड बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और अग्रेतर करवाई में जुट गई है. पुलिस टीम में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेक दीप, पुअनि विकास कुमार सिंह, सुनील कुमार, विजय शंकर उपाध्याय, सुमन कुमारी, एवं अन्य थान कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़े
आजादी का अमृत महोत्सव,मेरी माटी,मेरा देश हर घर तिरंगा,36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर
सिसवन की खबरें : थाना परिसर में जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निपटारा
रघुनाथपुर : दो दशक बाद चली गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सीवान का दक्षिणांचल
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी की मिटटी का हुआ नमन
रघुनाथपुर में सुबह सुबह बेखौफ अपराधियो ने कई जगहों पर कई राउंड गोलीबारी कर फैलाया दहशत
पीपी, जीपी, स्पेशल पीपी व एपीपी के लिये कुछ और वकीलों के नियुक्ति के लिये सरकार ने मांगा नाम