यूपी की अब तक के खास समाचार

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,यूपी डेस्‍क:

➡️लखनऊ- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम होंगे-पाठक, 13 से 15 अगस्त तक कार्यक्रम चलाएंगे, हर घर तिरंगा लगाना है- ब्रजेश पाठक, 15 अगस्त को हर विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकालेंगे, कल विभाजन की विभीषिका दिवस पर संगोष्ठी, विभाजन के दौरान जो लोग मारे गए उनको याद करेंगे l

➡️लखनऊ- स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी तेज, विधानसभा के सामने फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ, स्वतंत्रता दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की, रिहर्सल के दौरान रूट डायवर्जन किया गया, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अधिकारी रहे मौजूद.

➡️लखनऊ – मोहनलालगंज डाक घर से होकर निगोहा पहुंच रही तिरंगा यात्रा, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक अमरेश रावत भी मौजूद, बीजेपी के तमाम मंडल कार्यकर्ता भी तिरंगा यात्रा में शामिल, यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स भी मौजूद, मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा.

➡️गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, CM ने गोरखपुर के बड़े वेयरहाउस की सौगात दी, मोतीराम अड्डा में वेयरहाउस का उद्घाटन, सीएम योगी ने वेयरहाउस का उद्घाटन किया, करीब 30 करोड़ रुपए से बना है वेयरहाउस, वेयरहाउस से पूर्वांचल को लाभ होगा- सीएम, पहले यूपी में निवेशक नहीं आते थे- सीएम, निवेश से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा-CM, बड़ी कंपनियां यूपी में निवेश कर रहीं- सीएम, ‘पहले तकनीकि पुरानी थी, नुकसान होता था’, विकास की एक प्रकिया से क्षेत्र जुड़ेगा- सीएम, कोल्ड स्टोरेज के लिए किसानों को प्रोत्साहन’, आज का समय तकनीकि का है- सीएम योगी, समय के हिसाब से तकनीकि में बदलाव जरूरी’, बाजार से जुड़ेंगे तो फायदा होगा-सीएम योगी.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी पहुंचे झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा, मोतीराम अड्डा में विशाल वेयरहाउस का करेंगे उद्घाटन, करीब 1.23 लाख वर्गफीट में बनाया गया वेयरहाउस, वेयरहाउस की परियोजना में 30 करोड़ का निवेश हुआ है, परियोजना से करीब 1 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा, मेसर्स श्री एसोसिएटस की तरफ से बनवाया गया वेयरहाउस.

➡️फर्रुखाबाद – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फैल रही संक्रामक बीमारी, क्षेत्र में नहीं पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम, फर्रूखाबाद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर, गंगा नदी 25 दिनों से खतरे के निशान से ऊपर, जिले में ग्रामीणों की नहीं काम हो रही मुश्किलें , बाढ़ का पानी आधा सैकड़ा से अधिक गांवों भरा, ग्रामीणों को नहीं मिल रही कोई राहत सामग्री, अमृतपुर, कायमगंज,फर्रुखाबाद सदर का मामला.

➡️बुलंदशहर- किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, किशोरी को घर में अकेला पाकर युवक ने किया रेप, परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, बुलंदशहर के नरसैना थाना इलाके की घटना.

➡️अयोध्या- अयोध्या शहर में कार से सड़क दुर्घटना का मामला, घायल महिला जरीना बानो की अस्पताल में मौत, प्राइवेट हॉस्पिटल से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत, तीन लोग अभी भी घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज, कोतवाली नगर के सुभाष नगर में हुआ था हादसा.

➡️कानपुर- हैलट हॉस्पिटल के दो नम्बर गेट के पास मिला मरीज , देर रात रोड पर लावारिस पड़ा मिला वार्ड में भर्ती मरीज, डॉक्टर ने थप्पड़ मारे,कर्मचारी ने स्ट्रेचर से बाहर किया-मरीज, कानपुर में अस्पताल प्रशासन के लिए बेहद शर्मनाक घटना.

➡️कानपुर- स्कूटी चोरी करते पकड़ा गया शातिर चोर, पब्लिक ने चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंपा, भीड़भाड़ में दो चोर हुए फरार,एक गिरफ्तार हुआ , पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई , बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 इलाके की घटना.

➡️सीतापुर- फांसी के फंदे पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव , घर के बाहर बरामदे में दोनों ने लगाई फांसी, कुछ दिन पहले मायके लौटी थी महिला, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, महमूदाबाद कोतवाली इलाके का मामला.

➡️सहारनपुर – संदिग्ध परिस्थितियों में महिला श्रद्धालु की मौत, मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में शव मिला, सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शनों को आई थी, मिर्ज़ापुर के मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र का मामला.

➡️लखीमपुर – स्कूल की जर्जर छत भरभरा कर गिरी, बच्चों के मौजूद न होने से टला बड़ा हादसा, वर्ष 2010 में बनी थी स्कूल की बिल्डिंग, महज 13 वर्ष में जर्जर हुई स्कूल की छत, सिंगाही कस्बे में है हॉयर प्राइमरी स्कूल.

➡️सोनभद्र- पिता ने पुत्र पर किया कुल्हाड़ी से हमला, कुल्हाड़ी के हमले में बेटा गंभीर रूप से घायल, हालत गंभीर होने पर वाराणसी किया रेफर, ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव का मामला.

➡️सीतापुर- हिंसक हुए जंगली जानवर ने किसान को बनाया निवाला, गांव के बाहर खेत में युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला, अलग-अलग क्षेत्रों में बाघ और तेंदुए करते हैं हमला, सीतापुर के तंबौर थाना इलाके का मामला.

➡️बागपत- केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला पहुंचे बागपत, किसान छात्रावास शिलान्यास समारोह में पहुंचे पुरुषोत्तम , मवेशी शेड और दैनिक कृषि शिक्षा के लिए किसान छात्रावास, केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला का बयान, आवारा गोवंशों की समस्या को हम स्वीकारते हैं-रूपाला, सरकार द्वारा चलाई जा रही गोवर्धन योजना-रूपाला.

➡️जालौन- अतिक्रमण हटाने गई टीम खाली हाथ लौटी, टीम के पहुंचते ही महिला ने दी धमकी, खुद को मकान में बंदकर आत्मत्या की धमकी दी, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची थी टीम, मकान को ध्वस्त करने पहुंची थी टीम, राजस्व विभाग की टीम को देखते ही दी धमकी , 3 घंटे तक इंतजार करने के बाद वापस लौटी टीम, जालौन कोतवाली क्षेत्र के गिधौसा का मामला.

➡️आगरा- घर में अकेली सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश, पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, महिला के शोर मचाने पर आरोपी हुआ फरार , पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, आगरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- ट्यूबवेल की टंकी में पड़ा मिला व्यक्ति का शव, मृतक की पहचान राममुकुंद सैनी के रूप में हुई, हत्या कर शव ट्यूबवेल की टंकी में फेंकने की आशंका, सुबह घर से खेत पर जाने के लिए निकला था मृतक, इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़ कस्बे का मामला.

➡️रायबरेली- रायबरेली में युवती के अपहरण करने का आरोप, गैर समुदाय के युवक और साथियों पर केस दर्ज, युवती को पहले से परेशान कर रहा था युवक रिजवा, पुलिस ने मां की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, रिजवा,सलमान ,वसीम समेत 8 अज्ञात पर केस दर्ज , शहर कोतवाली के बस्तेपुर की रहने वाली है पीड़िता.

➡️कन्नौज- खाद बीज की दुकान में सेंधमारी कर चोरी, पीछे से दीवार काटकर घटना को दिया अंजाम, दुकान में रखी करीब 20 हजार की नगदी की चोरी, दुकानदार के मुताबिक कुल 50 हजार का नुकसान, कन्नौज कोतवाली के भुड़ा मंदिर के पास की घटना.

➡️संभल- डीएम के आदेश पर खनन अधिकारी ने मारा छापा, खनन अधिकारी ने ट्रैक्टर को छोड़ा,जेसीबी की सीज, कई दिनों से चल रहा था जेसीबी से अवैध खनन, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के राजपुर चौराहे का मामला.

➡️बाराबंकी- सरयू नदी में जलस्तर कम होने से काटन शुरू, सरयू नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित गांवों में कटान, तेजी से हो रही कटान को देखकर ग्रामीण भयभीत, सिरौलीगौसपुर तहसील के ईटहुवा पूरब का मामला.

➡️बस्ती- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, ग्वालियर-बरौनी ट्रेन की चपेट में आने से मौत, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की घटना.

➡️मिर्जापुर- खेत गई किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात, मुंह में रुमाल ठूसकर युवक ने किया दुष्कर्म, पिता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस, मिर्जापुर के मड़िहान थाना इलाके का मामला.

➡️बाराबंकी-सरयू नदी में जलस्तर कम होने से कटान शुरू, सरयू नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित गांवों में कटान, तेजी से हो रही कटान को देखकर ग्रामीण भयभीत, सिरौलीगौसपुर तहसील के ईटहुवा पूरब का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला बाहर, कायमगंज क्षेत्र के घसिया चिलौली का मामला.

➡️फिरोजाबाद- शिक्षा विभाग में सरकारी अध्यापकों की मनमानी, शिक्षक शासन के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां, स्कूल खुलने के आदेश के बाद भी बंद किया स्कूल, नारखी के आतीपुर गांव के जूनियर स्कूल का मामला.

लखीमपुर- पैसा न देने पर मां की निर्मम हत्या से हड़कंप, बेटे ने चाकू से गोदकर मां की निर्मम हत्या की, हत्या कर मौके से हत्यारा बेटा फरार हुआ, मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव की घटना.

➡️देहरादून- भारी बारिश से करोबी 650 करोड़ का नुकसान, केंद्र सरकार की टीम ने किया है आंकलन, तीन दिवसीय दौरे के दौरान किया है निरीक्षण, केंद्रीय टीम ने आपदा स्थलों का निरीक्षण किया , केंद्र नुकसान की भरपाई के लिए रणनीति तैयार करेगी, डिजास्टर रिलीफ फंड भी केंद्र सरकार जारी करेगी.

➡️देहरादून- फर्जी सूचना देकर व्यक्ति से ठगे 6.40 लाख, बेटे के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर की ठगी, झूठी सूचना देकर,सेटलमेंट के नाम ठगे रुपए, पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र का मामला.

➡️डोईवाला- इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में ट्रैक्टर रैली, किसानों ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा रैली, डोईवाला नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला, ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालकर विरोध जताया.

➡️दिल्ली- 16 अगस्त से आम लोगों के लिए फिर खुलेगा अमृत उद्यान, 16 अगस्त से 17 सितंबर तक आम लोगों के लिए खुलेगा अमृत उद्यान, 14 अगस्त को राष्ट्रपति उद्यान उत्सव- 2023 का उद्घाटन करेंगी, साल में दूसरी बार आम लोगों के लिए खुल रहा है अमृत उद्यान, अमृत उद्यान के लिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं टिकट.

➡️दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, MCD के सफ़ाई कर्मी बहुत खुश हैं- केजरीवाल, ‘AAP की MCD में बनी सरकार से बहुत खुश हैं सफाई कर्मी ।

यह भी पढ़े

सीतामढ़ी में लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, उधर शराब लदी कार जब्त 

raud: सीआईएसएफ कर्मियों के 5.55 लाख डकारे, सीबीआई ने दर्ज किया केस

दरभंगा में 74 कार्ड और एक देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार  

नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में चार अभियुक्तों को दस साल सश्रम कारावास, दो लाख रुपये का जुर्माना

धर्म कांटा ठीक करने की मांग– सैयद अरशद नसर ने कई दिनों से ख़राब पड़ा है धर्म कांटा ठीक नहीं होने पर होगा आंदोलन 

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी; प्रधामंत्री  नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से इस समारोह का करेंगे नेतृत्व

दीदीजी का सावन महोत्सव, हरे हरे परिधानों में थिरकती रहीं महिलाएं

दुधिया रोशनी से जगमग होंगे राज्य के सभी नगर निकाय

Leave a Reply

error: Content is protected !!