Breaking

राजेंद्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास जारी

राजेंद्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण .

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा  राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाले 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास जारी है. जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए फूल ड्रेस रिहर्सल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

उन्होंने परेड के तारतम्यता का अवलोकन किया, राष्ट्रगान के लय, सुर और टाइमिंग का सूक्ष्मता से अनुश्रवण किया तथा जरूरी आवश्यकताओं की तैयारियों के संबंध में जायजा लिया और संतुष्टि प्रकट की.

ध्यातव्य हो कि 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में विज्ञान एवं प्रावैधिकी-सह- सारण जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह पूर्वाह्न 9ः00 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
पदाधिकारीद्वय ने जिला के प्रमुख स्थलों की सतत निगरानी हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि वे आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें. इसके अलावे जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजन स्थलों पर भी विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करे.


बताते चलें कि इस बार मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन सारण के यूट्यूब, फेसबुक पेज एवं ट्विटर पेज पर किया जा रहा है. इसके माध्यम से समारोह के सभी कार्यक्रम को जिलावासी एवं अन्य नागरिक आसानी से देख पाएंगे.

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  जमीन विवाद को लेकर युवक से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज  

निरंकारी मिशन का सत्संग कार्यक्रम आयोजित,पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण

पाँच दिवसीय  फोटो प्रदर्शनी का केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस करेंगे  शुभारंभ

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवचेतना समिति ने किया फिल्मफेयर से सम्मानित भोजपुरी आइकॉन मनोज भावुक का अभिनंदन

सिसवन की खबरें : बिजली विभाग पेड़ पर ही बिजली का लगा रहा मीटर

सीवान के मंतव्य राज पांडेय को जेपी विश्‍वविद्यालय से मिला डाक्टरेट की उपाधि

सीवान में निकलेगा भव्य तिरंगा यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!