नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मत्स्य कृषक मनोज साहनी व उनकी पत्नी हुए रवाना
पति-पत्नी सोमवार को विमान से जाएंगे दिल्ली
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
स्वतंत्रता दिवस को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रखंड के मत्स्य कृषक मनोज साहनी व उनकी पत्नी पूनम देवी रविवार की शाम पटना के लिए रवाना हुए। इस कार्यक्रम में वे लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। सोमवार को वे लोग विमान से पटना से नई दिल्ली जाएंगे। वे लोग स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित आयोजित होने वाली आयोजन में शामिल होंगे।
इसमें शामिल होने के लिए उन्हें और उनकी पत्नी को प्रधानमंत्री कार्यालय से निमंत्रण और आने-जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट मिला है। कृषक दंपत्ति प्रधानमंत्री से मिलने और आयोजन में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक हैं। इससे उनके परिवार और शुभचिंतकों में काफी खुशी है।
रविवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान होने पर क्षेत्र के किसानों ने उन्हें शुभकामना देकर विदा किया । पिता शिव प्रसाद साहनी ने कहा कि पुत्र मनोज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मिला अवसर उनके पूरे पूरे परिवार को खुशी दे रहा है । मनोज ने बताया कि उनके लिए यह सबसे सुखद क्षण है ।
यह भी पढ़े