मशरक में दो दर्जन से अधिक परिवार ने जातीय गणना नहीं कराया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत एवम अन्य पंचायत में दो दर्जन से अधिक परिवार जातिय गणना करने पहुंचे शिक्षक प्रगणक को वापस लौटा दिया। जातिय गणना में लगे पर्यवेक्षक के अनुसार लोहार जाति के अकेले मशरक नगर पंचायत के वार्ड 4 में 17 परिवार जातिय गणना करने पहुंचे प्रगणक को कई बार लौटा दिया। रविवार को इन परिवार के मुखिया को समझाने पहुंचे पर्यवेक्षक को भी सभी ने खाली हाथ वापस लौटा दिया। पिछले सप्ताह नगर पंचायत के पर्यवेक्षक के साथ उप चार्ज अधिकारी सह मशरक बीसीओ ऐसे परिवार को समझाने के लिए नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सोहन महतो से मिले थे। किंतु मुख्य पार्षद द्वारा भी इसमें रुचि नहीं लिए जाने से इन परिवारों का गणना नही हो पा रहा है।
10 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थानाक्षेत्र के गंडामन गांव में देशी चुलाई शराब भंडारण एवम बिक्री की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने प्रशिक्षु पुअनि राकेश कुमार के नेतृत्व में छाईमारी की। मौके पर मनोज राम पिता विशुन राम को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद युवक के निशानदेही पर उसके घर के पीछे 15 लीटर वाले गैलन में 10 लीटर देशी चुलाईं शराब मिला । स्थानीय लोगो की उपस्थिति में गिरफ्तार युवक एवम जब्त शराब को थाना लाया गया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गहन पूछताछ के बाद शराब कारोबारी को छपरा भेजा।
यह भी पढ़े
हाथों में तिरंगा लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली
रंगदारी एवं लूटकांड का सफल उद्भेदन, 02 अपराधी गिरफ्तार
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मत्स्य कृषक मनोज साहनी व उनकी पत्नी हुए रवाना