Breaking

मुखिया पंचायत कार्य का बहिष्कार कर 16 से 31 तक हड़ताल पर

मुखिया पंचायत कार्य का बहिष्कार कर 16 से 31 तक हड़ताल पर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वार्ड सदस्यों के साथ अपनी पंचायत में बैठक कर किया आह्वान

29अगस्त को जिला मुखियालयों पर भी धरना

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

 

सारण जिले के मुखिया पंचायत कार्य का बहिष्कार कर 16 से 31 तक हड़ताल पर जाएंगे। जिला मुखिया संघ ने प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर अपने अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ने के लिए रविवार को औपचारिक तौर पर घोषणा की है । प्रथम चरण में हड़ताल और कार्यों का बिहिष्कार करेंगे । इस दौरान पंचायतों में कामकाज ठप रहेगा। पिछले दिनों पटना में हुए मुखियाओं की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जानकारी देते हुए प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार पंचायतों को संविधान प्रदत्त अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है।

पंचायतों को न तो संविधान प्रदत्त अधिकारों के अनुसार काम करने दिया जा रहा है और न ही जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की गारंटी दी जा रही है। यहां तक कि राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों को हथियार का लाइसेंस भी नहीं दे रही है। आपराधिक घटनाओं में मृत जनप्रतिनिधियों को 50 लाख अनुग्रह राशि मिलनी चाहिए। इस बात पर सरकार ध्यान दे रही है। पंचायती राज नियमावली में ग्राम सभा को व्यापक अधिकार दिया गया है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार उसमें लगातार कटौती कर रही है। मनरेगा में पंचायतों के अधिकारों को खत्म करने की साज़िश चल रही है।

भुगतान का अधिकार खत्म कर दिया गया। नल जल योजना के संचालन का अधिकार पंचायतों से लेकर पीएचईडी को दिया गया है जबकि वह एजेंसी योजना के कार्यान्वयन में विफल रही है । उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण की जिम्मेवारी एल ए ई ओ को दी गयी है। पूर्व में भी उसे दायित्व सौंपा गया था उसका अनुभव जगजाहिर है 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर मिलने वाली राशि पंचायतों को केंद्र अविलंब उपलब्ध कराये।

सरकार वित्त आयोग की जो राशि ग्राम पंचायत से काटकर दूसरे को देती है उसे वार्ड सदस्यों को उपलब्ध कराए । 22 अगस्त को प्रखंड में ग्राम सभा के सदस्यों के साथ प्रखंड अध्यक्ष भी धरना देंगे। । 29अगस्त को जिला मुखियालयों पर भी धरना दिया जाएगा । जिला पार्षद मुकेश राम, उप मुखिया दीपेश कुमार माँझी, इन्दल महतो, विनोद राय ,फ़रीद मंसूरी, अखिलेश राय ,राहुल शर्मा, राजू राम, प्रमोद महतो, सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे ।

यह भी पढ़े

 

मोतिहारी पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार:टॉप 20 बदमाशों के लिस्ट में शामिल कुख्यात; एक देसी कट्टा, मोबाइल समेत कई चीजें बरामद

 मशरक में दो दर्जन से अधिक परिवार ने जातीय  गणना नहीं कराया

हाथों में तिरंगा लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली 

रंगदारी एवं लूटकांड का सफल उद्भेदन, 02 अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मत्स्य कृषक मनोज साहनी व उनकी पत्नी हुए रवाना 

वाराणसी में अशोक मुथा जैन जी की परिकल्पना को साकार करने का अद्भुत प्रयास सुबह- ए – बनारस के मंच पर किया जा रहा है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!