मशरक के पचखंडा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट 8 घायल, सीएचसी में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट में 8 महिला पुरूष घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए।
घायल की पहचान पचखण्डा गांव निवासी शिवनाथ राय की 50 वर्षीय पत्नी राजपति देवी, सुनील कुमार यादव की 30 वर्षीय पत्नी सीमा देवी,मुन्ना राय की 35 वर्षीय पत्नी लखपति देवी, संजय महतो की 40 वर्षीय पत्नी ज्ञानती देवी, रामसेवक महतो के 50 वर्षीय पुत्र जगलाल प्रसाद,चन्द्रमा महतो की 60 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी, रघुनंदन महतो की 30 वर्षीय पुत्र विक्की महतो, सहेंद्र महतो की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई।
मौके पर घटना की मिलने पर पहुंची थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मामले में परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट की घटना हो गई जिसमें सभी घायल हो गए।
यह भी पढ़े
नवम अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस एवं सम्मान समारोह में दधीचि देहदान समिति सिवान इकाई हुआ शामिल
दीदीजी फाउंडेशन ने 21 परिवार के बीच किया तिरपाल का वितरण
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू महसार में पूजा-पाठ के साथ किया शुभारंभ
सीवान के एक पत्रकार ने “मुकेश अंबानी” को मेल भेजकर की शिकायत