सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सावन के छठे सोमवार को प्रखंड के विभिन्न शिवमंदिरों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया . बेसिक स्कूल मोरिया के समीप स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक के लिए सोमवार की सुबह में ही सैकड़ों शिवभक्त मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गए थे .
मंदिर परिसर से माथे पर कलश लिए शिवभक्त गाजे बाजे के साथ जीपुरा ,रामदासपुर ,भोरहा, जानकी मोड़ होते हुए सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी से जलभरी कर शिवमंदिर पहुँचे .मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया .
वही सारंगपुर स्थित शिवमंदिर से भी श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी से जलभरी कर जलाभिषेक किया .इस दौरान शिवपार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की भावभंगिमा धारण किये बच्चे लोगो के आकर्षण के केंद्र बने हुए थे .
यह भी पढ़े
मशरक के पचखंडा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट 8 घायल, सीएचसी में भर्ती
नवम अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस एवं सम्मान समारोह में दधीचि देहदान समिति सिवान इकाई हुआ शामिल
दीदीजी फाउंडेशन ने 21 परिवार के बीच किया तिरपाल का वितरण
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू महसार में पूजा-पाठ के साथ किया शुभारंभ
सीवान के एक पत्रकार ने “मुकेश अंबानी” को मेल भेजकर की शिकायत