निलेश मुखिया गोलीकांड में दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पार्षद पति सह बीजेपी नेता निलेश मुखिया को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नीलेश मुखिया को गोली थी मारने के मामले में दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान मो. राजा और सैयद के रूप में की गयी. इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
नामजद अभियुक्तों की संलिप्तताः पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पार्षद पति निलेश मुखिया की हत्या के प्रयास मामले का खुलासा करते हुए बताया कि “इस मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 4 मैगजीन और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गयी है. इस कांड में लाइनर सहित कुल 6 अपराधी शामिल थे. नामजद पप्पू राय, धप्पू राय और गोरखराय की संलिप्तता भी सामने आयी है.” डेढ़ माह से कर रहा था रेकी अपराधियों ने हत्या के लिए सुपारी लेने की बात स्वीकार की है.
पटना एसएसपी ने बताया है कि पकड़ में आए दोनों शूटर पटना सिटी के रहने वाले हैं. फिलहाल घटना में शामिल चार अन्य अपराधी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पटना पुलिस कर रही है. पटना एसएसपी की मानें तो लगभग डेढ़ महीने की रेकी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था.क्या था मामलाः पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पार्षद पति निलेश मुखिया सह भाजपा नेता 31 जुलाई को घर से कार्यालय जा रहे थे. जैसे ही निलेश कुमार ऑफिस के समीप गाड़ी रोकते हैं, शूटरों के द्वारा उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जाती है.
दो बाइक पर सवार 6 अपराधी ने सात गोलियां मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. पार्षद पति को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. फिलहाल, दिल्ली में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़े
राष्ट्रपति के हाथों दूसरी बार सम्मानित होंगे सीवान के संजय कुमार, पढ़िए दरोगा से एसडीपीओ बनने का सफर
9वी वाहिनी एनडीआरएफ ने आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली बाइक रैली
डी. वी. एम. पब्लिक स्कूल कंधवारा सिवान में बड़े धूम धाम से 77वा स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया।
77वॉ स्वतंत्रता दिवस -2023 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर
मांझी की खबरें : दिव्यांगता शिविर में अव्यवस्था से बैरंग लौटे दिव्यांग
शिक्षक नेता मंगल साह को सेवा मुक्त करने की, कार्रवाई का डीईओ ने दिया आदेश