मशरक में कोचिंग गई छात्रा लापता, परिजनों ने कोचिंग संचालक पर भागने का लगाया आरोप 

मशरक में कोचिंग गई छात्रा लापता, परिजनों ने कोचिंग संचालक पर भागने का लगाया आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक मुख्यालय अवस्थित दुर्गा कोचिंग में पढ़ने गई कक्षा 10 वी के छात्रा तीन दिन से लापता है। परिजनों ने कोचिंग संचालक द्वारा उक्त छात्रा को शादी के नियत से अगवा करने की प्राथमिकी मशरक थाना में दर्ज कराई है। परिजनों द्वारा आवेदन देने के तीसरे दिन प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी।

मशरक तख्त गांव निवासी अफरोज आलम ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि मेरी पुत्री निशु खातून 15 वर्ष 13 अगस्त को कोचिंग गई देर शाम तक नहीं लौटी तो कोचिंग संचालक अंशु सिंह से पूछने पर बताया गया कि मेरे साथ है । लेकिन लड़की का पता नही बताए ।

ऐसी आशंका है कि शादी के नियत से उसका अपहरण अपने परिजनों के साथ मिलकर किए है। प्राथमिकी में अंशु सिंह सहित उनके परिजन आरोपित किए गए है। उक्त छात्रा मुख्यालय अवस्थित उच्च विद्यालय में कक्षा 10 वी की छात्रा है ।

 

दहेज में कार की मांग को लेकर विवाहिता को जान से मारने का प्रयास, पति   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी गाँव मे ब्याही गई नेहा देवी को दहेज में चार चका चार नही मिलने पर परिजनों ने जान से मारने का प्रयास किया, महिला द्वरा घर से जान बच्चा कर भाग कर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके पति विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वर्ष 2021 में नेहा की शादी सेमरी निवासी बच्चा सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह से हुई।शादी के बाद से ही चार चक्का गाड़ी देने का दबाव नेहा के पिता पर किया जाने लगा।गाड़ी नही मिलने पर नेहा को प्रताड़ित करने के साथ साथ मारपीट की जाने लगी।

जिसके बाद वह अपने मायके चली गई।दोनों गाँव के लोगों द्वारा मनमनुवाल के बाद 8 अगस्त को अपने पति के साथ पुनः ससुराल लौटी किन्तु दहेज के भूखे ससुराल वालों ने 14 अगस्त को गर्म रॉड से दागने के बाद पंखा से लटका कर मारने का प्रयास करने लगे।जिससे वह किसी तरह भाग कर थाने पहुँची।दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सास,ननद सहित अन्य को नामजद किया गया है।

यह भी पढ़े

बक्सर में तिरंगे के नीचे भोजपुरी गाने पर डांस, फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके.. जांच के आदेश

भोजपुरी के कवि मनोज भावुक जी का नवचेतना समिति, पंजवार, सीवान, बिहार की दिल्ली इकाई द्वारा किया गया अभिनंदन।

असम परिसीमन अधिसूचना को मिली मंजूरी

विद्यालयों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, झंडोत्तोलन कर दी गयी सलामी

महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न

करण जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, एनटीआर जूनियर, रितिक रोशन और जान्हवी कपूर में क्या समानता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!