महादलित टोलों में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण.
जिला के विभिन्न महादलित टोलों में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यालयों तथा महादलित टोलों में ध्वजारोहण किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त सरवानन मुरुगन ने जहां आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया तो वहीं जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा समाहरणालय परिसर में तिरंगा फहराया गया.,
जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कार्यालय परिसर एवं पुलिस लाईन में झंडोत्तोलन किया. उप विकास आयुक्त प्रियंक रानी ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परिसर में, अनुमंडल पदाधिकारीगणों ने अनुमंडल परिसर में एवं अन्य जिलास्तरीय अनुमंडलस्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगणों ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण उल्लासपूर्ण माहौल में किया.
प्रभारी मंत्री नगर निगम वार्ड नम्बर-09, राजेन्द्र कॉलेज मोड़ (नयाजान टोला में) अवस्थित महादलित टोला में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए, तो वहीं प्रमंडलीय आयुक्त, वार्ड नम्बर-02 के श्यामचक बनियापुर ढाला से दक्षिण महादलित बस्ती में, पुलिस उप महानिरीक्षक, वार्ड नम्बर- 25 के महादलित बस्ती सलेमपुर छपरा में, जिला पदाधिकारी वार्ड नम्बर-20 के दहियाँवा मिशन रोड (पानी टंकी के सामने) में, पुलिस अधीक्षक वार्ड नम्बर-17 के नई बाजार महादलित टोला में, उप विकास आयुक्त साढ़ा के खेमाजी टोला में, नगर आयुक्त वार्ड नम्बर-44 रौजा पोखरा में, अपर समाहर्त्ता वार्ड नम्बर-05 के नवीबगंज महादलित बस्ती में तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी ईवीएम एसडीपीओ संतोष कुमार वार्ड 36 के दलदली बाजार महादलित टोला में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित हुए.
जिले के अन्य महादलित बस्ती में जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में महादलित टोला के वयोवृद्ध निवासी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उल्लासपूर्ण माहौल में ध्वजारोहण किया.
यह भी पढ़े
अवैध निकासी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार
मशरक में कोचिंग गई छात्रा लापता, परिजनों ने कोचिंग संचालक पर भागने का लगाया आरोप
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस