महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
आजादी के अमृत महोत्सव के आलोक में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह आज सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस उत्सव के अवसर पर संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यन्त अनुशासन एवं भव्यता से विद्यालय के विशाल सभागार में संपन्न हुआ। महावीरी विद्यालय विजयहाता की प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक सुनील दत्त शुक्ल, सचिव ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, समिति सदस्य प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ राम इकबाल गुप्ता तथा सुभाष सिंह,अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती सुमन रंजन आदि गणमान्य लोग तथा अनेक पूर्व आचार्यगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
भारत माता पूजन के उपरांत ध्वजारोहण माननीय सचिव ओमप्रकाश दुबे ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने भैया-बहनों के बीच आजादी के महत्व को रेखांकित करते हुए उसे बनाए रखने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस नये भारत के नये दौर में हमें नई सोचऔर संकल्प से कार्य करना होगा। उन्होंने गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए भैया-बहनों को बढ़-चढ़कर आगे आने और संकल्पित होने का आह्वान किया।
अतिथियों का परिचय वरिष्ठ आचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने कराया जबकि विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने धन्यवादज्ञापन किया। इस अवसर पर आचार्य सत्येंद्र सिंह, सरोज मिश्र, दिलीप झा, संजय सिंह, राजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार, शशिकांत तिवारी, सच्चिदानंद पांडेय, योगेन्द्र राय, अजीत ओझा, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती ज्योति साह, श्रीमती सन्नी पांडेय, सुश्री रीत भारद्वाज आदि सक्रिय रहे। मंच संचालन आचार्या कुमारी मोनिका एवं बहनों की टीम ने कुशलतापूर्वक किया।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव एवं आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य जीउत चक्रवर्ती के निर्देशन में स्काउट एंड गाइड के भैया-बहनों तथा विद्यालय के प्रसिद्ध घोषदल का शानदार प्रदर्शन संपन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त मुरली मनोहर मिश्र एवं श्रीमती सुधा कुमारी के द्वारा तैयार कराए गए भैया-बहनों के गीत-संगीत एवं नृत्य के सभी कार्यक्रमों एवं आंचलिक भाषाओं में भी किए गए भाषणों की भारी संख्या में उपस्थित पुरुष एवं महिला अभिभावकों ने काफी सराहना की।
- यह भी पढ़े…………….
- हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस
- मशरक में कोचिंग गई छात्रा लापता, परिजनों ने कोचिंग संचालक पर भागने का लगाया आरोप
- असम परिसीमन अधिसूचना को मिली मंजूरी