स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गैर प्राकृतिक / प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को दिये अनुग्रह अनुदान की राशि का चेक
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत बच्चों को किया गया सम्मानित
मुख्यमंत्री दिव्यांग विवाह योजना के लाभुकों को वितरित किया प्रोत्साहन राशि का चेक
मैट्रिक परीक्षा में जिला में रैंक लाने वालों छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत गया
विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण एवं कुशल प्रबंधन के लिए विद्यालयों को किया गया पुरस्कृत
भूमिहीनों के बीच वासगीत पर्चा का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिलाधिकारी अमन समीर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से मुक्ति की ओर अग्रसर सारण जिलावासियों को नशे से होनेवाली परेशानियों एवं अन्य जानकारी हेतु जागरूक करने के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके पश्चात समाहरणालय सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्राकृतिक / गैर प्राकृतिक / स्थानीय प्रकृति से मृत व्यक्ति के कुल-चौबीस आश्रितों को चार लाख प्रति व्यक्ति की दर से कुल 96 लाख रुपये का चेक वितरित किया. उन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो वहीं मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह योजना अनुदान के तहत कुल सात व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया.
माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में वर्ग-10 में जिला में रैंक लाने वाले छात्र/छात्राओं, राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा में सफल होने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया. विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण में कुशल प्रबंधन के लिए नौ विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया. इसी क्रम में भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण जिलाधिकारी श्री समीर ने किया.
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी नजारत शाखा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न
महादलित टोलों में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण
हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस