सारण में 15 अगस्त को 24 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगर. अपराधी प्रकृति के लोग किसी उत्सव के दिन भी कांड को अंजाम देने की जुगत में लगे रहते हैं. चाहे वह उत्सव राष्ट्रपर्व ही क्यों न हो, आपराधिक कृत्य करना उनका सगल बन जाता है, लिहाजा वह किसी दिन या समय की परवाह नही करते और त्योहार का फायदा उठाने के अवसर तलाशते रहते हैं.
यही कारण है कि उत्सव में पुलिस को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ती है, ताकि अपराध पर नियंत्रण कर आम नागरिकों के लिए उत्कृष्ट वातावरण तैयार किया जा सके. 15 अगस्त को जहां सारा जिलावासी स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ मनाने का आनंद उठा रहे थे, सारण पुलिस अपराधियों के धड़-पकड़ में व्यस्त हो अपना कर्तव्य निभा रही थी. इसी क्रम में सारण पुलिस ने मंगलवार को 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, तो वहीं कई मादक पदार्थ के साथ अवैध चीजे जब्त की तथा वाहन जांच में चालान काटे
गिरफ्तारी के मामले में हत्या के प्रयास में 4, पोक्सो के कांड में 1, उत्पाद अधिनियम के कांड में 12 तथा अन्य कांडों में 7 गिरफ्तारियां शामिल हैं, तो वहीं अवैध मादक पदार्थ के रूप में 15 लीटर देशी शराब तथा 180 लीटर विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया, जबकि वहां जांच के क्रम में 6 हजार रुपए वसूले गए. इसके अतिरिक्त 3 ट्रक, 2 ट्रैक्टर, 1 पिकअप, 1 अपहृता, 1, गैस सिलेंडर तथा 19 किलो चावल बरामद किए गए.
यह भी पढ़े
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चौथी वर्षगाँठ और जम्मू-कश्मीर में स्थिरता!
महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न
महादलित टोलों में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण
हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस