हर्षोल्लास के साथ झंडा झंडा तोलन कर लोग 77 वी स्वतंत्रता दिवस मनाया,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के बिभीन्न संस्थानों गांव शहरों में 15 अगस्त को 77 वी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।चारो तरफ देश भक्ति की राग सुनाई पर रहा था।बच्चे एक से एक संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया।इस दौरान सांसद आवास पर सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में प्रमुख फारिदा खातून थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने झंडा तोलन किया।
सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने अपने आवासीय परिसर तथा विश्व प्रभा केंद्र पर झंडा फहराया।मनोरपुर झखरी पंचायत भवन परिसर में मुखिया सत्येंद्र राम,कर्पूरी बिकास सेवा संस्थान परिसर में संस्थापक सचिव उमेश शर्मा ने झंडा तोलन किया।अमनौर हरनारायण पंचायत के ग्राम न्यायालय भवन पर सरपँच निर्मला देवी ने झंडा फहराया।
वही अमनौर हरनारायण पंचायत के पंचायत भवन पर डा. निर्मला सिंह ने झंडा फहराया।अमनौर कल्याण पंचायत के सरकार भवन पर मुखिया शालिनी कुमारी ने झंडा फहराया धर्मपुर जाफर पंचायत भवन पर मुखिया संजय साह।जदयू कार्यालय में राम श्रृंगार सिंह ने झंडा फहराया।
राजद कार्यालय पर बीडीसी सह राजद अध्यक्ष मुन्ना चौहान ने झंडा फहराया। प्राथमिक बिद्यालय अमनौर अगुआन ब्राह्मण टोला में प्रधान शिक्षिका रानी कुमारी,प्राथमिक विद्यालय अमनौर अगुआन अनूसूचित जाति टोला में परशुराम महतो ने झंडा तोलन किया।
मेधा पब्लिक स्कूल में पपु सिंह कॉन्सेप्ट पॉइंट में मिथलेश सर एस ए पब्लिक स्कूल में धीरज सर वही अमनौर कीरा मैदान में स्टूडेंट क्लब में पूर्व मुखिया ओम प्रताप उर्फ बबुआ जी ने झंडा फहराया।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को अंगवस्त्र फूल माला देकर किया समानित
सारण में 15 अगस्त को 24 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चौथी वर्षगाँठ और जम्मू-कश्मीर में स्थिरता!
महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न
महादलित टोलों में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण
हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस