भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
इस साल के आखिरी में होने वाले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा की. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 39 उम्मीदवारों को पहली सूची में जगह दी है. इनमें पांच महिलाओं का नाम है.
वहीं छत्तीसगढ़ इलेक्शन के लिए जारी की गई पहली लिस्ट में पांच महिलाओं समेत कुल 21 उम्मीदवारों के नाम है. पाटन से सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट से विधायक हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने किसे टिकट दिया?
बीजेपी ने सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, सुमावली से अटल सिंह कंसाना, गोहाद से लाल सिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी और चाचौड़ से प्रियंका मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा से वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह, छत्तरपुर से ललिता यादव और पथरिया से लखन पटेल को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकुट से सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ से हीरासिंह श्याम, बइवारा से धीरेंद्र सिंह, बरगी से नीरज ठाकुक और जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, बिछिया से विजय आनंद मराठी, बैहर से भगत सिंह नेताम, लांजी से राजकुमार कर्राये, बरघाट से कमल मस्कोले, गोटेगांन से महेंद्र नागेश, सौसर से नानाभाऊ मोहोड और पांढुर्णा से प्रकाश उइके को प्रत्याशी बनाया है.
पार्टी ने मुल्ताई से चन्द्रशेखर देशमुख, भैंसदेगही से महेंद्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा, भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह, सोनकच्छ से राजेश सोनकर, महेशवर से राजकुरमार मेव, कसरावद से आत्माराम पटेल, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान और झाबुआ से भानू भूरिया को टिकट दिया है.
इसके अलावा पेटलावद से निर्मला भूरिया, कुक्षी से जयदीप पटेल, धरमपुरा से कालू सिंह ठाकुर, राऊ से मधु वर्मा, तराना से ताराचंद गोयल और घाटिया से सतीश मालवीय को चुनावी मैदान में उतारा है.
छत्तीसगढ़ में किसे मिला टिकट?
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर से भूलन सिंह मराठी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकंतुला सिंह पोर्थे, रामानुअगंज से रामविचार नेताम, लुन्द से प्रबोज भीज, खररिया से महेश साहू और धर्मजागढ़ से हरिशचन्द्र राठिय़ा को चुनावी मैदान में उतारा है.
इसके अलावा कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभानपुर से इन्द्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम, दौंडी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला-मानुपर से संजीव साहा, कांकेर से आशाराम नेताम और बस्तर से मनीराम कश्यप को टिकट दिया गया है.
यह इस बार है जब बीजेपी ने लिस्ट जारी करने में प्रयोग किया है। पार्टी जिन सीटों पर कमजोर है, वहां पहले उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बीजेपी अब तक चुनाव घोषित होने के बाद ही लिस्ट जारी करती रही है।
- यह भी पढ़े……………………………………………………………………………..
- शिक्षा व संस्कार की नई इबारत लिखते हैं रामइक्षा सिंह
- स्टुडेंट क्लब अमनौर ने किया ध्वजारोहण