राम जानकी शिव मंदिर में अखंड शिवयाम लखराव को निकली भव्य कलशयात्रा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के थाना परिसर अवस्थित राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय शिवयाम लखराव महायज्ञ को लेकर गुरुवार को मंदिर परिसर से 351 कन्याओं और महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।
जिसमें आचार्य अरविंद तिवारी , पुजेरी टुन्ना बाबा के नेतृत्व में यजमान कमलेश सिंह धर्मपत्नी छाया देवी ने कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकाल तख्त टोला गांव होते हुए घोघाड़ी नदी घाट पहुंची और वहां विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा। इसके बाद यात्रा पुनः यज्ञ शाला पहुंचकर संपन्न हुई।
कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु माथे पर ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव की पट्टियाँ लगाए हुए थे। कलशयात्रा में बैंड पार्टी के अलावा भक्ति गीतों पर श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोता लगा रहे थे। कलशयात्रा को राम-जानकी शिव मंदिर के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रमा सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पुजेरी टुन्ना बाबा ने कहा कि दो दिवसीय शिव याम लखराव महा यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। इससे सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। माहौल भक्तिमय हो जाता है। आचार्य अरविंद तिवारी ने कहा कि यज्ञ और परिक्रमा से हर घर का माहौल और गांव सात्विक हो जाता है। मानव समाज की भलाई जुट जाता है।
यह भी पढ़े
Chandrayaan-3:चंद्रयान से विक्रम लैंडर सफलतापूर्ण अलग हो गया है,कैसे?
भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
वाराणसी में शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस कल काशी सहित समस्त राष्ट्र में उत्सव का माहौल