मशरक में कैंप लगाकर स्कूली बच्चो का बना दिव्यंगता प्रमाणपत्र
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड संसाधन केंद्र पर गुरुवार को शिविर लगाकर बना दिव्यांग प्रमाणपत्र । शिविर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के देखरेख में बिहार शिक्षा परियोजना सारण के निर्देशानुसार प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्कूल के छात्र छात्रा प्रमाणपत्र बनवाने विद्यालय शिक्षक की देखरेख में पहुंचे।
0-18वर्ष के दिव्यांगता का प्रमाणिकरण व UDID निर्माण हेतु छात्र छात्राओं का परीक्षण प्रतिनियुक्ति चिकित्सको के दल ने किया। बीआरपी मनोज कुमार के अनुसार दिव्यंगता प्रतिशत 40 के ऊपर अस्थि , श्रवण सहित अन्य में कुल 29 जबकि 40 प्रतिशत के काम 16 सहित कुल 45 छात्र छात्राओं का यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनाया गया।
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित
आम की लकड़ी तोड़ने के दौरान युवक पेड़ से गिरा
राम जानकी शिव मंदिर में अखंड शिवयाम लखराव को निकली भव्य कलशयात्रा
Chandrayaan-3:चंद्रयान से विक्रम लैंडर सफलतापूर्ण अलग हो गया है,कैसे?