मुखिया संघ ने बिहार सरकार के बिरुद्ध खोला मोर्चा
अधिकारों की हो रही कटौती से खपा मुखिया सरकार के बिरुद्ध किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों के अधिकारों में की जा रही कटौती के बिरुद्ध ग्राम पंचायत के मुखिया सरकार के बिरुद्ध खोला मोर्चा।बिहार मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखण्ड के दर्जनों मुखिया गुरुवार को मुख्यालय पहुँच बिहार सरकार के बिरुद्ध प्रदर्शन किया।
इन्हने सरकार के बिरुद्ध नारेबाजी भी किया।प्रदर्शन करने वालो में मुखिया ई प्रतीक,मुखिया सत्येंद्र राम,मुखीया पंकज यादव संजीव राय गौतम साह मुस्तफा अंसारी मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह श्याम सुंदर गिरी समेत दर्जनों शामिल थे।इनका आरोप था कि बिहार सरकार मुखिया के अधिकारों को खत्म करते जा रही है।
जिससे ग्राम पंचायत के बिकाश अवरुद्ध परा हुआ है। 17 सूत्री मांगों को लेकर सभी मुखिया कार्य बहिष्कार कर 31 अगस्त तक हड़ताल पर रहने की बात कही।मुखिया ई प्रतीक सत्येंद्र राम ने कहा की सरकार ग्राम पंचायतों की सात निश्च्य योजना को पीएचडी पंचायत सरकार भवन के निर्माण एल ए ई ओ को सौप दिया गया जो असफल साबित हो रहे है।
सरकार ग्राम सभा मे चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दे।ग्राम सभा मे अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करे अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दिया।मुखिया संघ के एक शिष्टमण्डल में बीडीओ मंजूल मनोहर से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित
आम की लकड़ी तोड़ने के दौरान युवक पेड़ से गिरा
राम जानकी शिव मंदिर में अखंड शिवयाम लखराव को निकली भव्य कलशयात्रा
Chandrayaan-3:चंद्रयान से विक्रम लैंडर सफलतापूर्ण अलग हो गया है,कैसे?