बलिदानी शुभलाल की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल पर जलाए गए दिये
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के जुआफर गांव के स्वतंत्रता सेनानी बलिदानी शुभलाल प्रसाद के शहादत दिवस पर बुधवार उनके स्वजनों और ग्रामीणों ने पुष्प अर्पण किया और दीप जला कर उन्हे श्रद्धांजलि दिया।
स्वजन विनय कुमार विनय ने बताया कि जनवरी 1929 में महात्मा गांधी महाराजगंज आए थे। महात्मा गांधी से प्रेरित होकर युवा शुभलाल स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। 1930 के नमक सत्याग्रह में उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री महामाया प्रसाद, नारायण प्रसाद सिंह, ब्रजकिशोर सिंह सहित क्षेत्र के उन वीरों के साथ महाराजगंज, गोरियाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर आदि स्थानों की पैदल यात्रा कर लोगों के अंदर क्रांति का अलख जगाया।
जिससे वे अंग्रेजी हुकूमत के आँखों मे खटकने लगे। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने अपने क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई। 16 अगस्त 1942 को अपने क्रांतिकारी मित्रों के साथ महाराजगंज थाना परिसर में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। देशभक्तो की टोली सिर पर कफन बांधकर आगे बढ़ रही थी। तभी तत्कालीन थाना प्रभारी क्रांतिकारियों के टोली पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। लेकिन देश भक्तों की टोली रुकी नहीं। वीर शुभलाल ने सीने पर 7 गोलियां खाने के बाद भी थाना परिसर में तिरंगा फहराया और अपनी बलिदानी दे दी।
उनका यह बलिदान हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया । गांव एवं आसपास के लोगों ने उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव जुआफर में गंडकी नदी के तट पर पवित्र अग्नि को समर्पित कर दिया। उस दिन लोगों ने भस्मावशेष को ललाट पर लगाकर भविष्य की क्रांति का संकल्प दोहराया। आजादी के उपरांत उनके ग्राम जुआफर के बाबा बाजार पर स्मृति स्तंभ का निर्माण कराया गया। आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि का नजरअंदाज कहे या दुर्भाग्य कि इस अवसर पर कोई उनकी सुधि नहीं लेता।
परिवार एवं गांव के लोग उपस्थित होकर दीप जलते हैं और पुष्प अर्पण कर उन्हें याद करते हैं। 16अगस्त की संध्या उनके पौत्र विनय कुमार विनय, राजू कुमार, आनंद कुमार, मिथिलेश कुमार, वरुण प्रकाश आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
यह भी पढ़े
मुखिया संघ ने बिहार सरकार के बिरुद्ध खोला मोर्चा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित
आम की लकड़ी तोड़ने के दौरान युवक पेड़ से गिरा
राम जानकी शिव मंदिर में अखंड शिवयाम लखराव को निकली भव्य कलशयात्रा
Chandrayaan-3:चंद्रयान से विक्रम लैंडर सफलतापूर्ण अलग हो गया है,कैसे?