मुखिया संघ ने 20 सूत्री मांगो का ज्ञापन बीडीओ को दिया
प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुखिया संघ ने गुरुवार को बीडीओ डॉ कुंदन को अपने 20 सूत्री मांगो का एक ज्ञापन दिया । इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मनमोहन मिश्र के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया ।
मुखिया प्रिया सिंह , सुभाष सिंह , जितेंद्र पासवान , नीपु देवी , पम्मी कुमारी , सरोज देवी , राजेश्वर साह ने बताया कि सरकार प्रदेश के मुखिया के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में लम्बित पड़ी कबीर अंत्येष्ठि योजना की राशि सरकार तत्काल निर्गत करे , सरकार मुखिया को सुरक्षा मुहैया कराए , पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में गति प्रदान करने , पंचायतों में तैनात सभी सरकारी
कर्मियों वेतन विवरणी एवं उपस्थिति पंजी मुखिया के हस्ताक्षर के बाद ही भुगतान किया जाय , 15 वीं वित राशि के आवंटन में ग्राम पंचायतों को अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाय । अपराधियों द्वारा मुखिया की हत्या के बाद आश्रित को 50 लाख रुपया मुआवजा तथा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषी को अविलंब सजा देने की मांग की ।
यह भी पढ़े
अपराधिक घटनाओं की योजना बनाते ग्यारह अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया
बलिदानी शुभलाल की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल पर जलाए गए दिये
मुखिया संघ ने बिहार सरकार के बिरुद्ध खोला मोर्चा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित
आम की लकड़ी तोड़ने के दौरान युवक पेड़ से गिरा
राम जानकी शिव मंदिर में अखंड शिवयाम लखराव को निकली भव्य कलशयात्रा
Chandrayaan-3:चंद्रयान से विक्रम लैंडर सफलतापूर्ण अलग हो गया है,कैसे?