Breaking

बगहा में टला बड़ा हादसा, बीच गंडक नदी में पलटी नाव.. बाल-बाल बचे लोग

बगहा में टला बड़ा हादसा, बीच गंडक नदी में पलटी नाव.. बाल-बाल बचे लोग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में गंडक नदी में नाव हादसा हो गया. बगहा के राम धाम मंदिर घाट के समीप गंडक नदी में उस समय एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई, जब एक प्रतिबंधित छोटी नाव नदी की बीच धारा में पलट गई. हालांकि, इस घटना में सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं.गंडक नदी में पलटी नाव: घटना के संबंध में बताया जा रहा है की ग्रामीण सुबह सुबह दूध लाने और खेती करने के लिए छोटे प्रतिबंधित नाव से दियारा जा रहे थे, तभी बीच धार में नाव पलट गई.

जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, गंडक नदी के किनारे बसे ग्रामीण दियारा क्षेत्र में खेती करने और वहां से दूध लाने जा रहे थे, तभी नाव पलट गई.एक युवक ने सभी को बचाया: गंडक नदी में जैसे ही नाव पलटी, लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि राजू अंसारी नामक युवक ने सभी दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिसके बाद उसकी चारों तरफ सराहना हो रही है.

घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है की शंभू चौधरी का नाव पारस नगर के बगीचा टोला से दियारा जा रहा था. इसी बीच नदी के बीच धार में नाव पलट गई. बता दें कि इस मौसम में गंडक नदी अपने उफान पर है. नदी में पानी का लगातार उतार चढाव हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन की ओर से नदी में वान परिचालन पर रोक लगाई गई है. बावजूद इसके प्रतिबंधित नाव का परिचालन जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़े

कलयुगी बेटे ने  पैसे नहीं देने पर धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट

ऐतिहासिक रूप से मनाया गया शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस,अद्भुत कीर्तिमान का स्थापना

सीवान के सादीपुर में नवविवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

डीडीसी ने किया श्री नंदन पुस्तकालय का निरीक्षण

भारत में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या उपाय करने चाहिए?

 

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!