लोक शिकायत के अपीलीय मामलों पर डीएम ने की सुनवाई
7 मामलों में 5 पर आदेश पारित.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने लोक शिकायत के मामलों पर शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में सुनवाई की.
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत कुल 07अपीलाथिॅयों ने द्वितीय अपील वाद दायर किया था, जिस पर डीएम ने सुनवाई की.
उन्होंने सभी मामलों के परिवादकर्ता तथा संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक एक कर मामलों पर सुनवाई की और अपने आदेश पारित किए. कार्यालय कक्ष में जहां सभी परिवादकर्ता सदेह उपस्थित रहे तो वहीं कई पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई से जुड़े.
जिलाधिकारी ने 05 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया जबकि शेष 02 मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन उपस्थित करने की मांग की.
बताते चलें कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी अथवा विभाग अपने कर्तव्य के पालन में लापरवाही बरतता है अथवा कोई गलत कार्य करता है तो उसके खिलाफ जनता द्वारा सक्षम पदाधिकारी के यहां शिकायत की जा सकती है. यह कानून बिहार में 2015 में लागू हुआ था जिसके बाद कई सारे मामलों का निष्पादन किया जा चुका है.
यह भी पढ़े
आयकर अधिवक्ता को डीआईजी ने किया सम्मानित.
विधायक ने किया भवन का शिलान्यास
मशरक की खबरें : जदयू की बैठक आयोजित, जदयू चला बूथ की ओर अभियान पर चर्चा
नाव से शराब तस्करी करने वाला कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार
रघुनाथपुर : नशे की हालत में पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवक गए जेल