सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को
श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):
सीवान -संस्कार भारती सिवान समिति के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 33 वा श्रीकृष्ण बाल मेला का आयोजन स्थानीय दुर्गा मंदिर कचहरी रोड सिवान में दिनांक 3 सितंबर 2023 रविवार को दोपहर 1:00 बजे से आयोजित किया गया है.
इस मेले में भाग लिए सभी स्वरूप कृष्ण, राधा, सुदामा को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही बालकों को सजाने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा एवं एक और प्रतियोगिता साथ में चलेगी उसका विषय होगा गीता से एक श्लोक वाचन हिंदी अनुवाद के साथ।
श्लोक वाचन के लिए प्रतिभागी का आयु 10 वर्ष से २० वर्ष तक रखी गई है एवं कृष्ण राधा सुदामा स्वरूप जो बच्चे बनकर आएंगे उनकी आयु शिशु से 12 वर्ष रखी गई है साथ ही आयोजन में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा आयोजित समारोह के लिए एक आयोजन समिति की बैठक संस्कार भारती के वरीय सदस्य अश्वनी कुमार श्रीवास्तव जी के अध्यक्षता में संपन्न की गई उक्त बातों पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।
साथ ही मेला के व्यवस्था बनी रहे और सफल रहे इसके लिए विभिन्न आयोजन समिति के सदस्यों को दायित्व भी सौंपा गया ।
पूरे बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष जादूगर विजय की उपस्थिति रही बैठक में अखिलेश कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, देवाशीष शास्त्री, भगवान दास, कन्हैया जी, मुकुल सोनी, अरुण सोनी एवं आकाश अग्रवाल भी अपने अनुभव को रखें साथ ही संकल्प लिए कि इस वर्ष आयोजन सुव्यवस्थित एवं भव्य रहे इसके लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों की सहयोग की अपेक्षा आयोजन समिति करती है।
यह भी पढ़े
दरौली थाने की पुलिस ने रंगदारी के फरार, शराबी सहित दो को किया गिरफ्तार
B20 Summit: ‘विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत-पीएम मोदी
सिसवन की खबरें : एकादशी को लेकर मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
Mann Ki Baat:चंद्रयान के सफलता कि जितनी चर्चा की जाए, वह कम है: पीएम मोदी