Breaking

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को बताये गये डूबने से बचाव के गुर

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को बताये गये डूबने से बचाव के गुर
*बैगलेस सैटरडे के तहत बच्चों ने किया अपने -अपने मॉडल का प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पानी में डूबने के बचाव के उपायों के साथ ही नाव दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गयी।वहीं स्कूलों में बैगलेस सैटरडे के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गयीं। इस दौरान प्रखंड के उमवि चक पड़रौना में सुरक्षित शनिवार को पूर्व बीआरपी सह वरीय शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने नाव दुर्घटना और पानी में डूबने से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में ओवर लोडेड नाव पर न बैठे व जब बारिश हो रही हो तो नाव की यात्रा न करें.उन्होंने कहा कि अभिभावकों को छोटे बच्चों को अकेले नाव की यात्रा न करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि जर्जर या टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें, यह जानलेवा हो सकता है। फोकल टीचर उमेश राम ने कहा कि नाव चलने के पहले अवश्य देख लें कि लदान क्षमता दर्शाने वाला सफेद पट्टी का निशान डूबा तो नहीं है,यदि डूबा हो तो तुरंत उतर जाएं।

इसके अलावे पानी में डूबने से होने वाले खतरे के बचाव को लेकर बताते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति पानी में डूब जाय तो तत्काल उसे पूरी सावधानी के साथ पानी से बाहर निकालें। साथ ही, सबसे पहले देख लें कि डूबे हुए व्यक्ति के मुंह व नाक में कुछ फंसा हो तो निकाल दें। नाक व मुंह पर उंगलियों के स्पर्श से जांच कर लें कि डूबे हुए व्यक्ति की सांस चल रही है कि नहीं। नब्ज और सांस का पता नहीं चलने पर डूबे व्यक्ति के मुंह से मुंह दो बार भरपूर सांस दें। 25- 30 बार छाती के बीच में दबाब दें और इस विधि को तीन-चार बार दुहरायें। ऐसा करने पर धड़कन वापस आ सकती हैं और सांस चलना शुरू हो सकता है। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाए। साथ ही, बच्चों से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल करवाया गया।

वहीं, बैगलेस सैटरडे के तहत छात्र ऋषव कुमार ने चंद्रयान का मॉडल और सनोज कुमार ने राममंदिर मॉडल का प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्व बीआरपी सह वरीय शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।इस मौके पर वरीय शिक्षक मनोज कुमार सिंह,राकेश कुमार,कुमार ओमप्रकाश रत्नाकर, मनोज मांझी, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश कुमार, उमेश राम, विनय प्रकाश पंडित, सीता देवी, उज्जवल कुमार आदि मौजूद थे। बता दें कि वरीय शिक्षक श्री सिंह बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाते रहते हैं।

यह भी पढ़े

भारत वो भारत है जिसके पीछे संसार चला…क्यों?

मुकेश ने दी हिंदी सिनेमा को दिए कई सदाबहार गीत

कुत्तों को सबसे सच्चा दोस्त कहा जाता है,क्यों?

सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को

दरौली थाने की पुलिस ने रंगदारी के फरार, शराबी सहित दो को किया गिरफ्तार

B20 Summit: ‘विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत-पीएम मोदी

सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!