सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 261 गिरफ्तारियां
कुर्की के 8 व वारंट के 160 मामलों का किया निष्पादन,
अवैध मादक पदार्थ सहित कई चीजे की बरामद,
लाखों जुर्माने वसूले.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. सारण पुलिस सदैव तत्पर और सजग रहती है. आम नागरिकों के शांतिपूर्ण और सुगम जीवन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने को हमेशा क्रियाशील रहने वाली सारण पुलिस ने विगत सप्ताह कई कारवाई की और अपनी कर्त्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की.
सारण पुलिस द्वारा इस सप्ताह विभिन्न मामलों के अंतर्गत 261 गिरफ्तारियां की गई. कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किए गए तथा जुर्माने के तौर पर लगभग तीन लाख रुपए की वसूली की गई. इसके अतिरिक्त कुर्की संबंधी मामलों का भी निष्पादन किया गया. सारण पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन मामलों में गिरफ्तारियां हुई उनमें हत्या कांड में 2 गिरफ्तारी, लूट के कांड में 2, डकैती के कांड में 1, आर्म्स के कांड में 2, चोरी कांड में 8, हत्या के प्रयास के कांड में 17, एससी एसटी के कांड में 11, उत्पाद के कांड में 114, अन्य कांडों में 79 तथा वारंट में 25 गिरफ्तारियां शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त 160 वारंट के तथा 8 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया. अवैध मादक पदार्थ के रूप में 1120.5 लीटर देशी शराब, 642.11 लीटर विदेशी शराब तथा 2 किलो गांजा जब्त किए गए. इसके अलावे 1 जिंदा कारतूस, 1 कारतूस का खोखा, 16 मोबाइल, 24 ट्रक, 9 ट्रैक्टर, 9 मोटरसाइकिल, 1 पिकअप, 1 बस, 1 टैंपो, 1 मवेशी, 1 लोहा कटर, 1 हथौरी, 1 पिलास, 1 तास सेट, 1 लोहे का फाइटर , 1 जीपीएस, 1 फास्ट टैग, 4 अपहृता तथा 61680 रुपए नगद बरामद किए गए.
वाहन जांच एवं शमन की राशि के तौर पर 297500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई.
यह भी पढ़े
सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को बताये गये डूबने से बचाव के गुर
मुकेश ने दी हिंदी सिनेमा को दिए कई सदाबहार गीत
कुत्तों को सबसे सच्चा दोस्त कहा जाता है,क्यों?
सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को
दरौली थाने की पुलिस ने रंगदारी के फरार, शराबी सहित दो को किया गिरफ्तार
B20 Summit: ‘विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत-पीएम मोदी
सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को