गायक प्रवीण मिश्रा बुलबुल के बेटे ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर बढ़ाया मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों ने सफलता प्राप्त कर जिले व अभिभावकों का नाम किया रोशन
नवोदय विद्यालय प्रेवश परीक्षा पास को मिठाई खिलाते विज्ञानंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर के साथ में बच्चें के माता पिता।
सीवान जिले के चनउर स्थित विग्यानंद केंद्रीय विद्यालय के छात्र और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मैरवा गांव के प्रसिद्ध गायक प्रवीण मिश्रा बुलबुल के दो पुत्रो में ज्येष्ठ पुत्र ऐश्वर्य मिश्रा ने नवोदय आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बच्चें की उज्ज्वल भविष्य के लिए लोगों ने ढेरों शुभकामनाएं दी।
प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण हुए ऐश्वर्य मिश्रा ने इसका श्रेय व प्रेरणा अपने दादा डा0सुरेंन्द्र मिश्र, दादी कृष्णावती देवी,माता बंदना देवी पिता प्रवीण मिश्रा (बुलबुल) और विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाध्यापक विलास गिरी व विद्यालय के अन्य शिक्षकों को दिया है। बुधवार को पत्रकारों से खास बातचीत के क्रम में मेधावी छात्र ऐश्वर्य ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों खासकर विजय दुबे व शत्रुधन पाण्डेय सर के मार्गदर्शन से यह सफलता उन्हें मिली। ऐश्वर्य ने बताया कि वे अच्छी पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता है।
लॉकडाउन की वजह से पिछले तीन महीने से विद्यालय व छात्रावास बंद होने पर अपने विद्यालय के छात्र नवोदय विद्यालय प्रवेश पास होने की जानकारी पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विलास गिरी ने विद्यालय में छात्र को मुंह मीठा कराया साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए उपहार भेंट किया।
मौके पर शिक्षक जेसी मैडम, बेबी पींकी मैडम, प्रमिला मिश्रा, बेबी मैडम ,अलका, कमलेश प्रसाद, आशुतोष मिश्रा ने बताया कि ऐश्वर्य उनके विद्यालय का मेधावी व होनहार छात्र था। वह हमेशा अपने वर्ग में प्रथम स्थान लाता था।
यह भी पढ़े
रोज उठाने वाला सूर्य भी एक दिन मर जाएगा…क्यों?
मुकेश ने दी हिंदी सिनेमा को दिए कई सदाबहार गीत
कुत्तों को सबसे सच्चा दोस्त कहा जाता है,क्यों?
सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को
दरौली थाने की पुलिस ने रंगदारी के फरार, शराबी सहित दो को किया गिरफ्तार
B20 Summit: ‘विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत-पीएम मोदी
सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को