सावन के अंतिम सोमवारी को विशेष योग होने से शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सावन के अंतिम व 8वी सोमवारी को लेकर अमनौर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
पर्यटक स्थल केंद्र शिवालय,अपहर के प्राचीन शिवालयों में भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान शिव लिंग पर भांग धतूरा बेलपत्र चावल मीठा का जलाभिषेक किया।
सुबह से घंटी के टुन टूना हट की आवाज से गांव गुंजयमान हो रहा था।अंतिम सोमवारी को बिशेष योग बनने के कारण शिव भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक भी कराई जा रही थी।
इसके साथ ही घर के पूजा समाप्ति के बाद गांव देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।कई देवालयों पर बलि प्रथा भी देखने को मिली।
यह भी पढ़े
भारत और अफ्रीकी स्थिरता संबंधी चुनौतियाँ क्या है?
नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा
बच्चों को कोटा कोचिंग भेजने से कतराने लगे मां-बाप,क्यों?
बंगाल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 की मौत