बड़हरिया के काली मंदिरों में वार्षिक पूजा मेले में उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड विभिन्न गांवों के काली मंदिरों में मां काली की वार्षिक पूजा परम्परागत ढंग से वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से की गयी।
इस धार्मिक अनुष्ठान के पावन मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों के काली स्थानों में भव्य मेलों का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रखंड के ऐतिहासिक यमुनागढ़ की गढ़देवी के मंदिर,लकड़ी, कोइरीगांवा, सदरपुर, नवलपुर, पहाड़पुर, भीमपुर, महमूदपुर, हरदियां, सुंदरी,सुंदरपुर, शिवधरहाता,नबीहाता, सावना,पड़रौना सहित दर्जनों गांवों के कालीमंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां काली की पूजा-अर्चना की गयी और चढ़ावे चढ़ाये गये।
इस मौके पर भक्तों ने मां काली की पूजा अर्चना की तथा उनके चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद ग्रहण किया।सदियों से चली आ रही काली मंदिर की परंपरागत ढंग से पूजा करते रहे है। वहीं भक्तजन कहीं-कहीं मनौती पूरा होने को लेकर मां काली को प्रसन्न करने के लिए बकरे की बलि दी। पूजा-पाठ के उपरांत प्रसाद के रूप में उसका भोग लगाया।
वही मां काली की पूजा अर्चना को लेकर जन सैलाब उमड़ पड़ा।मंदिर परिसर में ढोल-मृदंग की थाप पर जयकारे लगाये गये। इस मौके पर कोइरीगांवा काली मंदिर परिसर में पूजा के दौरान मुखिया राजकली देवी, संतू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, सोनू कुशवाहा,लाल साहेब शर्मा,डीलू कुशवाहा, सुमित कुमार, सुशील कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
OMG 2: यौन शिक्षा पर बनी यह फिल्म बच्चों को दिखाई जा सकती है!
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 से फिल्म की आत्मा गायब है,कैसे?