गोरखपुर Police के हत्थे चढ़े सोने का नकली सिक्का देकर 12 लाख ठगने वाले जालसाज
तीन आरोपितों की चल रही तलाश
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
गोरखपुर,सर्राफ को सोने का नकली सिक्का देकर 12 लाख रुपये ठगने वाले चार आरोपितों को खजनी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से 10.85 लाख रुपये, दो गड्डी चिल्ड्रेन नोट (चूरन वाला), दो नकली सोने का सिक्का, 500 व 100 के जाली नोट, पांच मोबाइल फोन व पांच बाइक बरामद हुई। सोनार समेत वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।
यह था पूरा मामला
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर व एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहपुर के रहने वाले सर्राफ संतोष वर्मा को जालसाजों ने 20 अगस्त 2023 को फोन कर उनवल में बुलाया। सोने के 109 नकली सिक्के देने के बाद सर्राफ से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। बाद में सर्राफ को पता चला कि जालसाजों ने नकली सिक्का दिया है। डायल 112 पर फोन कर उन्होंने घटना की जानकारी दी। मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस की मदद से तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच व खजनी थाना पुलिस ने शनिवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार किया।
ऐसे करते थे वारदात
पूछताछ में इनकी पहचान खजनी के कठैइचा बिंदन के राजेंद्र यादव, बांसगांव पीड़िया के रतनलाल चौहान, कटवर के संदीप यादव व टिकरी बुजुर्ग के दीपक कुमार के रूप में हुई। आरोपितों ने बताया कि वह लोग फोन कर सस्ते दर पर सोने का सिक्का देने की बात कहते थे। सहमति जताने पर विश्वास करने के लिए सोने का एक सिक्का देते। संतुष्ट होने पर अगर ग्राहक और सिक्का मांगता तो नकली सिक्का देकर रुपये हड़प लेते थे। एसएसपी ने बताया कि राजेंद्र यादव गिरोह का सरगना है। गिरोह से जुड़े सोनार समेत तीन लोगों की तलाश चल रही है। उन्हें गिरफ्तार कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कराई जाएगी।
चूरन वाला नोट देकर ठगी करने वाले थे
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से चिल्ड्रेन (चूरन वाला) नोट मिला है। रविवार को यह लोग किसी को ठगने वाले थे, लेकिन तभी पकड़े गए। जालसाजों ने चिल्ड्रेन नोट की गड्डी में दोनों तरफ (ऊपर-नीचे) 200 व 500 का एक-एक असली नोट लगाया था।
यह भी पढ़े
बी.बी.राम उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं के सतत मूल्यांकन का कार्य शुरू
गोरखपुर Police के हत्थे चढ़े सोने का नकली सिक्का देकर 12 लाख ठगने वाले जालसाज
बड़हरिया के काली मंदिरों में वार्षिक पूजा मेले में उमड़ी भीड़
सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
OMG 2: यौन शिक्षा पर बनी यह फिल्म बच्चों को दिखाई जा सकती है!