टीवी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रोग्रामेटिक मैनेजमेंट ऑफ़ टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ एस के विधार्थी, अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, मंनोरंजन मिश्रा, मुकेश कुमार ,इमाम,पंकज कुमार सिन्हा, नंदन कुमार सिंह, राम प्रकाश कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल रहें। वर्ल्ड विजन संस्था के जिला प्रतिनिधि रणधीर कुमार द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर इन्होंने बताया कि टीबी से संक्रमित मरीजों के बच्चों व परिवार के सदस्यों को टीबी से बचाव को लेकर प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट कराना है। ताकि टीबी के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट द्वारा टीबी रोग से होगा बचाव :
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन प्रोग्राम के अंतर्गत मैनेजमेंट ऑफ टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट के बारे में प्रशिक्षण देते हुए रणधीर कुमार ने बताया कि वर्ल्ड विजन के जीत कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण में टीबी की पहचान एवं उपचार के तरीके प्रशिणार्थियों को बताये गये। उन्होंने बताया कि एलटीबीआई काउंसलर के द्वारा सभी पलोमरी टीबी मरीज के घर में जाकर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर वैसे मरीज को चिह्नित किया जा रहा है ।
जिनमें एक्टिब टीबी का कोई लक्षण नहीं है। तत्पश्चात वैसे मरीज को टीपीटी से जोड़क़र उन्हें 6 माह आइसोनियाजेड की दवा खिलायी जाती है। ताकि टीबी इंफेक्शन को समाप्त किया जा सके। टीवी को बीमारी को देश से मुक्ति करे । मौके पर टीबी से पंचायत मुक्त करने की पहल की चर्चा की जिसमे टीबी मुक्त पंचायत बनाने की बात की गई
यह भी पढ़े
G20 Summit 2023:शिखर सम्मेलन से क्या उम्मीद है?
भारतीय अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति का प्रभाव!
भारत के पक्षियों की स्थिति रिपोर्ट 2023 क्यों महत्वपूर्ण है?
क्लीनटेक को अपनाने से संबद्ध लाभ एवं चुनौतियाँ क्या है?