राष्ट्रीय खेल दिवस स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित
दो दर्जन राष्ट्रीय खिलाड़ी हुए सम्मानित।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में एवम केंद्रीय विद्यालय मशरक में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। स्कूली बच्चो के लिए कई खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। उच्च विद्यालय मशरक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी , प्रभारी प्रधानाध्यपक अरुण कुमार बरनवाल जबकि केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्या रंजना झा के साथ अन्य शिक्षक एवम छात्रों ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित किया। खेल दिवस पर हैंडबॉल , एथलेटिक्स , कबड्डी सहित अन्य खेलो का आयोजन भी किया गया ।
जिसमे 9 वी एवम 11 वी के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी । कार्यक्रम के बाद आयोजित पुरस्कार सह सम्मान समारोह में विद्यालय प्रशासन ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शॉल देकर सम्मानित किया। वही खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह को बेहतर कार्य के लिए विद्यालय की ओर से बीईओ ने सम्मानित किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , निधि कुमारी , पुष्पा कुमारी , रीना कुमारी , खुशी कुमारी , सुनीता कुमारी , दूजा कुमारी , शबाना, अलिशा , नसीमा, आकांक्षा, दीपशिखा , रिंकी , रीमा , प्रकाश कुमार सहित अन्य के साथ सभी खेल स्पर्धा में शामिल विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को अंगवस्त्र एवम पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय कुमार सिंह एवम अभय कुमार सिंह ने किया। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक प्रभातचंद्र भूषण , विजय कृष्ण त्रिपाठी , महेश पोद्दार , उमाशंकर उमेश , राजेंद्र कुमार , वीणा कुमारी , रामप्रवेश पंडित , सुप्रिया , रहमत अली मंसूरी,निधि कुमारी सहित अन्य को भी बीईओ ने सम्मानित करते हुए बेहतर आयोजन की सराहना की।
यह भी पढ़े
खेल दिवस पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह आयोजित
वाणिज्य कर विभाग ने मशरक में सड़कों पर चलाया छापेमारी अभियान, 3 वाहन जप्त
टीवी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
G20 Summit 2023:शिखर सम्मेलन से क्या उम्मीद है?
भारतीय अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति का प्रभाव!
भारत के पक्षियों की स्थिति रिपोर्ट 2023 क्यों महत्वपूर्ण है?
क्लीनटेक को अपनाने से संबद्ध लाभ एवं चुनौतियाँ क्या है?