चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को सदभाव एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को डीएम- एसपी ने की बैठक, दिये आवश्यक निदेश

चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को सदभाव एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को डीएम- एसपी ने की बैठक, दिये आवश्यक निदेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एक समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी.
बैठक में उपस्थित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को साम्प्रदायिक सदभाव और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने जाने के लिए आवश्यक निदेश दिए तथा इस बाबत एक संयुक्त आदेश जारी किया.

जिलाधिकारी ने बताया कि चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दिनांक 06 सितंबर को एक ही दिन मनाये जाने की प्रबल संभावना है. त्योहार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में हिन्दु श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिरों में देर रात तक पूजा अर्चना की जाती है. कई स्थलों पर पूजा पंडाल बनाकर कीर्तन का आयोजन होता है, साथ ही झांकियाँ निकाली जाती है तथा इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होती हैं. कहीं-कहीं मूर्ति भी रखने का प्रचलन है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन मूर्ति का विसर्जन श्रद्धालुओं के द्वारा बड़ी धूम-धाम से किया जाता है.

इसी प्रकार चेहल्लुम मुहर्रम के चालीसवें दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कर्बला की लड़ाई में शहीद हसन हुसैन के गम में मनाया जाने वाला त्योहार है. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मुहर्रम की भांति तजिया निशान के साथ जुलूस निकाला जाता है.
से समीर ने आगे कहा कि दोनों त्योहारों का एक ही दिन पड़ने के कारण जिला में विधि व्यवस्था संधारण हेतु विशेष प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है.

उन्होंने निर्देशित करते हुए बताया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर स्थापित किये जाने वाले पूजा पंडालों, मंदिरों एवं आवागमन के रास्ते पर सुरक्षा का आकलन कर आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे. भीड़-भाड़ पर अंकुश लगाने हेतु विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर महिला सिपाही एवं सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु भी आदेशित किया.

विसर्जन के समय विसर्जन के मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया, साथ ही इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बिना आयोजन की स्वीकृति नहीं देने हेतु निदेशित किया. सारण जिला के बाबा धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, सिल्हौड़ी एवं बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं जिला के अन्य बड़े धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होने के निदेश दिए.

इसी क्रम में चेहल्लुम के अवसर पर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चनिकाले जाने वाले जुलुस तथा ताजिया के पहलाम होने तक आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति कर शांति व्यवस्था कायम रखेंगे. चेहल्लुम एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाले महत्वपूर्ण जुलूसों की वीडियोग्राफी की जाएगी।

यह भी पढ़े

जनकल्याणकारी योजनाओं के सर्वे को लेकर विकास मित्रों को दी गयी ट्रेनिंग

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन 

कश्मीर में चुनाव कब कराओगे, राज्य बनाने की क्या टाइम लाइन है?-सुप्रीम कोर्ट

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन

सिसवन की खबरें :  चैनपुर स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटेगा 

खेल दिवस पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह आयोजित

वाणिज्य कर विभाग ने मशरक में सड़कों पर चलाया छापेमारी अभियान, 3 वाहन जप्त

टीवी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

G20 Summit 2023:शिखर सम्मेलन से क्या उम्मीद है?

भारतीय अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति का प्रभाव!

भारत के पक्षियों की स्थिति रिपोर्ट 2023 क्यों महत्वपूर्ण है?

क्लीनटेक को अपनाने से संबद्ध लाभ एवं चुनौतियाँ क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!