ग्राहक को पीटने वाला स्टेट बैंक के कर्मी हुआ निलंबित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में ग्राहक के साथ काउंटर पर तैनात कर्मी के ग्राहक से गाली गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में बैंककर्मी को निलंबित कर दिया गया है। मामले में पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी मंतोष कुमार ने बताया कि वे भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर शाखा में अपने खाते का पासबुक लेने के लिए गये थे वहीं पर काउंटर एक पर खड़े थे, जब उनका नम्बर आया तो वे पासबुक देने में आनाकानी करने लगे।
इस पर कहा कि वह लगातार दर्जनों बार बैक आ चुके हैं पर पासबुक नहीं मिल रहा है ।उस दौरान बैंक कर्मी जातिसूचक गाली गलौज करने लगे, जिसका विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए और काउंटर पर रखे पानी की बोतल उठाकर मार दी। शाखा प्रबंधक के पहुंचने पर उसे बचाया गया।
घटना कैमरे में कैद हो गया। मामले में पीड़ित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज करा मशरक थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। वही बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोषी बैंक कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है और घटना की जांच के लिए टीम भी गठित की गई है।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से सम्बंधित सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक
पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार