आर एस के ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में छात्राओं ने हरे वृक्ष को राखी बांधा
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंंडके सलखुआ स्थित आर एस के ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में छात्राओं द्वारा सेभ एनवायरनमेंट ,सेभ ट्री, सेभ लाइफ के स्लोगन के माध्यम से छात्रों ने आज हरे वृक्ष के रक्षा प्रदान करने हेतु वृक्षों को राखी बांध कर समाज में एक संदेश देने का काम किया स्कूल के बच्चों द्वारा बताया गया कि जिस तरह रक्षा सूत्र अपने भाइयों को बांधकर उनके द्वारा हमें रक्षा प्रदान किया जाता है ।
वैसे ही हम संकल्पित होकर हरे वृक्ष को राखी बांध उनसे रक्षा का वचन लेते हैं क्योंकि उनके द्वारा हम लोगों के जीवन में आक्सीजन प्रदान किया जाता है कहीं ना कहीं वह भी हमारे जीवन के सबसे बड़े रक्षक माने जा सकते हैं आज स्कूल के प्रांगण में दर्जनों वृक्षों को छात्राओं द्वारा राखी बांधा गया ।
इस कार्यक्रम में छात्रा अनुष्का, सपना, राजलक्ष्मी, साक्षी ,रितिका, आकृति सुहानी तथा तान्या ,खुशी मौजूद रही वहीं इससे आज के कार्यक्रम को सफल पूर्वक संचालन में आरएसके ग्लोबल स्कूल संस्था के प्रिंसिपल रजनीश कुमार का सार्थक प्रयास रहा उनके द्वारा बच्चों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया तथा सेभ एनवायरनमेंट सेभ ट्री,सेभ लाइफ के बारे में बताया गया वृक्ष से हमें क्या लाभ होता है तथा हमारे जीवन में उसका किस तरह से योगदान है ।
आज के इस कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल रामजी सिंह, अखिलेश गुप्ता, सर्वेश प्रताप,शिक्षिका नेहा तिवारी तथा मुख्य रूप से प्रिंसिपल रजनीश कुमार का अहम भूमिका रहा आरएसके ग्लोबल स्कूल द्वारा समय समय पर समाज के हर तख्त से जुड़े हुए विचारों को अपने छात्र-छात्राओं द्वारा नाट्य कला नित्य कला तथा जनसंवाद के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जाता है तो आईए देखते हैं बच्चों द्वारा आज वृक्षों को राखी बांधकर समाज को क्या संदेश दिया गया।
यह भी पढ़े
मशरक में हार्डवेयर व्यवसायी से सीमेंट मंगा, भुगतान के नाम पर 1.50 लाख हेरा-फेरी
भव्या एप पर मरीजों के निबंधन के बाद चिकित्सक करेंगे जांच और उपचार, प्रशिक्षण शिविर आयोजित
भारत और ग्रीस के बीच रणनीतिक साझेदारी का यथार्थ!
चीन द्वारा जारी मानक मानचित्र का क्या तात्पर्य है?
एक महीना में दो प्राथमिकी से परेशान है परिवार
दो दिवसीय बखरी मेले में मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती