भव्या एप पर मरीजों के निबंधन के बाद चिकित्सक करेंगे जांच और उपचार, प्रशिक्षण शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब सभी प्रकार की जांच एवं ओपीडी तथा प्रसव से संबंधित मरीजों की चेकअप डिजिटल मोड में होने की तैयारी हो रही है। इसके लिए रोडिक कंपनी द्वारा भव्या एप लांच कराया गया है। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व कर्मियों को भव्या एप का प्रशिक्षण शुरू आयोजित किया गया।
जिसमें ट्रेनर रोहित राज और सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रभारी डॉ संजय कुमार, पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ कुमार गौरव, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियांशु प्रकाश समेत अन्य मौजूद रहें।
मौके पर ट्रेनर रोहित राज ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के निबंधन से लेकर जांच-इलाज व दवा सहित सारी हेल्थ फैसिलिटी संबंधित जानकारी एकत्रित होगी। दरअसल, मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए भव्या सॉफ्टवेयर एप में अब मरीज का निबंधन से लेकर जांच व इलाज तथा मिलने वाली दवा सहित सारी हेल्थ फैसिलिटी संबंधित जानकारी एकत्रित होगी।
अब भव्या एप पर ही मरीज का निबंधन होगा। निबंधन के बाद ओपीडी में डॉक्टर भी भव्या एप पर ही मरीज के सभी तरह के जांच व दवा लिखेंगे। मरीज की जांच रिपोर्ट भी भव्या एप ही अपलोड की जाएगी। जिसको लेकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा संबंधित बातों की जानकारी दी जा रही है।
यह भी पढ़े
भारत और ग्रीस के बीच रणनीतिक साझेदारी का यथार्थ!
चीन द्वारा जारी मानक मानचित्र का क्या तात्पर्य है?
एक महीना में दो प्राथमिकी से परेशान है परिवार
दो दिवसीय बखरी मेले में मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती